'महाराष्ट्र लिया और झारखंड दिया, ये पहले से तय', शरद गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड का BJP पर निशाना
Maharashtra Election 2024: शरद पवार गुट के नेता ने आरोप लगाया कि झारखंड में बीजेपी की हार और महाराष्ट्र में जीत, ये सब पहले से तय है. ईवीएम की इस्तेमाल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए किया जाता है.
महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों ने लोग हरियाणा लिया और जम्मू दिया. उसी तरह महाराष्ट्र लिया और झारखंड दिया. ये सब पहले से तय है.
शरद गुट के नेता ने दावा किया कि EVM का इस्तेमाल जनता को मुर्ख बनाने के लिए किया जाता है. अमेरिका हम से ज्यादा विकसित है. वो आज भी बैलेट पेपर पर चुनाव करते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता परेशान है कि ये क्या हो गया. शरद पवार को 10 सीटें जैसे ही आईं वहीं हमें शक हो गया. भगवान करे कि शरद पवार की उम्र अभी और ज्यादा हो. लेकिन उनके आखिरी समय में इन लोगों ने ऐसा किया.
जितेंद्र आव्हाड महाराष्ट्र की मुंब्रा-कलवा सीट से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. इस सीट पर उन्हें कुल 157141 वोट मिले और उन्होंने 96228 मतों के अंतर से जीत हासिल की. यहां अजित पवार गुट के उम्मीदवार नजीब मुल्ला को उन्होंने हराया. नजीब को यहां 60913 वोट मिले. राज ठाकरे की पार्टी के उम्मीदवार सुशांत विलास सूर्याराव तीसरे नंबर पर रहे जिन्हें 13914 वोट मिले.
आव्हाड भले ही चुनाव जीत गए हों लेकिन उनकी पार्टी के लिए नतीजे सकारात्मक नहीं रहे. महाराष्ट्र में ये शरद पवार का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन साबित हुआ. एनसीपी में टूट के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव था और यहां अजित पवार भारी पड़ गए.
अजित पवार ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जबरदस्त कमबैक किया. पहले उन्होंने एनसीपी की कानूनी लड़ाई जीती इसके बाद चुनाव में भी बाजी मार गए.
हालांकि वोट शेयर के मामले में चाचा अभी भी भतीजे से आगे हैं. 41 सीटें जीतकर अजित पवार गुट के खाते में 9.01 फीसदी वोट शेयर गए हैं तो वहीं 10 सीटें जीतने वाले शरद पवार गुट के पास 11.28 फीसदी वोट शेयर हैं.