Maharashtra: 'जेपी नड्डा का PA हूं..अच्छा मंत्रालय दिलाऊंगा', ये बोलकर ठग ने 6 BJP विधायकों को लगाया चूना
Maharashtra Police: एक पुलिस अधिकारी ने कहा, महाराष्ट्र के विधायकों से एक ठग ने संपर्क कर उन्हें एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट पदों की पेशकश की थी और लाखों रुपये की मांग की थी.
![Maharashtra: 'जेपी नड्डा का PA हूं..अच्छा मंत्रालय दिलाऊंगा', ये बोलकर ठग ने 6 BJP विधायकों को लगाया चूना JP Nadda fake PA Neeraj Singh Rathore arrested Offer to give post to Maharashtra BJP MLAs Maharashtra: 'जेपी नड्डा का PA हूं..अच्छा मंत्रालय दिलाऊंगा', ये बोलकर ठग ने 6 BJP विधायकों को लगाया चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/c1e9327431104f79faffe7012fbce2541684391321075359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nagpur Police: नागपुर पुलिस ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद के एक व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निजी सहायक के रूप में काम करते हुए महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट बर्थ के लिए पैसे की मांग करके बीजेपी के विधायकों को ठगने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान गुजरात के अहमदाबाद जिले के मोरबी निवासी नीरज सिंह राठौड़ के रूप में हुई है.
इन विधायकों को ठगने की कोशिश
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, आरोपियों ने महाराष्ट्र के विधायकों, विकास कुंभारे (मध्य नागपुर), टेकचंद सावरकर (कामठी), तानाजी मुटकुले (हिंगोली) और नारायण कुचे (बदनापुर) से संपर्क किया था और उन्हें एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार में कैबिनेट पदों की पेशकश की थी और लाखों रुपये की मांग की थी.
नागपुर पुलिस कर रही जांच
अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर नगालैंड के एक विधायक और गोवा के एक अन्य विधायक को भी फोन किया था. नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या कोई अन्य व्यक्ति रैकेट में शामिल है." आरोपी को मंगलवार को गुजरात से गिरफ्तार किया गया और बुधवार को नागपुर लाया गया.'
मंत्री पद की पेशकश
पुलिस ने कहा कि कुंभारे द्वारा राठौड़ के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करने के बाद यह घटना सामने आई, जिसने मध्य नागपुर के बीजेपी विधायक से कथित तौर पर कम से कम चार बार संपर्क किया और उन्हें महाराष्ट्र कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री के पद की पेशकश की, पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना परिचय जेपी नड्डा के निजी सहायक के रूप में दिया था.
विधायक की शिकायत पर केस दर्ज
विधायक की शिकायत के आधार पर, नागपुर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में धारा 419 (व्यक्तित्व द्वारा धोखा), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना), और 511 (कारावास के साथ दंडनीय अपराध करने का प्रयास करने की सजा) और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा, "हम राठौड़ से पूछताछ के दौरान और जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे." "हम धोखाधड़ी के अन्य पीड़ितों के बारे में भी जांच कर रहे हैं." कोतवाली थाना प्रभारी मुकुंद ठाकरे ने कहा कि चारों विधायकों का कहना है कि उन्होंने ठग को पैसा नहीं दिया. हालांकि, मामले से परिचित लोगों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि एक विधायक ने राठौड़ को कुछ अग्रिम पैसे दिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)