Mumbai News: जुहू में कारोबारी के घर से 50 लाख से ज्यादा कीमत के गहने चोरी, पूर्व ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार
Juhu News: जुहू में एक कारोबारी के घर से उसके पूर्व ड्राइवर और एक गार्ड ने मिलकर 50 लाख से ज्यादा के गहने चोरी कर लिए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा किया है.
Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) के जुहू में एक व्यापारी के फ्लैट से 54.14 लाख रुपये के सोने और हीरे के गहने चोरी करने के आरोप में 34 वर्षीय ड्राइवर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. चोरी का सारा कीमती सामान बरामद कर लिया गया है. जुहू पुलिस के अनुसार, विले पार्ले (पश्चिम) में जुहू जिमखाना के पास एक हाउसिंग सोसाइटी में 68 वर्षीय व्यवसायी के छठे मंजिल के फ्लैट में चोरी हो गई, जब वह 16 जून को दोपहर के आसपास फल खरीदने के लिए निकला था. चोर ने सोना और 54.14 लाख रुपये के हीरे जड़ित गहने चुरा लिया. उन्होंने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी के पास न तो सुरक्षा गार्ड था और न ही सीसीटीवी कैमरे.
जुहू पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत कुमार वर्तक ने कहा कि हमने आरोपी की पहचान करने के लिए आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की. पुलिस ने 22 जून को दो आरोपियों सतीश सिगवान (34) और अंकुश मोंडे (38) सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया था.
Maharashtra Cirme News: गर्लफ्रेंड ने साथ भागने से किया मना तो युवक ने मार दिया चाकू, हुआ गिरफ्तार
घर छोड़ते वक्त ड्राइवर ने बनवा ली थी डुप्लीकेट चाबी
सहायक पुलिस निरीक्षक विजय धोत्रे ने कहा कि सिगवान ने शिकायतकर्ता के लिए एक साल तक काम किया था, लेकिन अक्षमता के कारण उसे नौकरी से हटा दिया गया था. लेकिन शिकायतकर्ता को इस बात की जानकारी नहीं थी कि सिगवान ने उसके फ्लैट की डुप्लीकेट चाबी बना ली है. बकौल इंडियन एक्सप्रेस, सिगवान ने मोंडे को चाबी दी, जिसने इसका इस्तेमाल फ्लैट में प्रवेश करने और कीमती सामान चोरी करने के लिए किया.
दोनों को 28 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और पुलिस को बताया कि कीमती सामान नालासोपारा और अंधेरी में उनके घरों में रखा गया था. पुलिस ने वहां जाकर सारा कीमती सामान बरामद कर लिया. धोत्रे ने कहा, "हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने हमें बताया कि वे अब सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे और एक सुरक्षा गार्ड को नियुक्त करेंगे."