Maharashtra News: महाराष्ट्र के बॉम्बे हाई कोर्ट को नए चीफ जस्टिस मिल गए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार (21 जनवरी) को राजभवन में न्यायमूर्ति आलोक अराधे को बॉम्बे हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आलोक अराधे को बॉम्बे हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इस सिफारिश के बाद न्यायमूर्ति अराधे को बॉम्बे हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है.
कौन हैं जस्टिस आलोक अराधे?
न्यायमूर्ति आलोक अराधे का जन्म 13 अप्रैल 1964 को हुआ था. उन्होंने दिसंबर 2009 में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला और फरवरी 2011 में उन्हें स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. बाद में, 23 जुलाई 2023 को उन्होंने तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. वहीं अब उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ने दी बधाई
राजभवन ने एक बयान में कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार, राज्य विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. राज्यपाल, उपमुख्यमंत्रियों और राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने मुख्य न्यायाधीश को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी. इससे पहले सौनिक ने केंद्र सरकार द्वारा जारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना पढ़ी.
ये भी पढ़ें
BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 35 नगर सेवक BJP में शामिल