World Shortest Woman Jyoti Amge: महाराष्ट्र में पांच सीटों पर लोग पूरे उत्साह के साथ आज वोट डाल रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो चुका है. इस बीच नागपुर सीट से दुनिया की सबसे छोटी महिला ने अपना वोट डाला है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक ज्योति आम्गे (Jyoti Amge) को दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में मान्यता प्राप्त है.
इस बीच ज्योति आम्गे का एक बयान भी सामने आया है. नागपुर में वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “मैंने आज अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है. मैं हर मतदाता से अपील करना चाहती हूं कि वोट जरूर डालें क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है.''
क्या बोलीं ज्योति आम्गे?
कौन हैं ज्योति आम्गे?
ज्योति आम्गे का जन्म 16 दिसंबर 1993 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. पेशे से वो एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में जाना जाता है. प्रिमोर्डियल बौनापन (Primordial Dwarfism) नामक आनुवंशिक विकार के कारण वह 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 3/4 इंच) की हैं.
2011 में अपने 18वें जन्मदिन के बाद, ज्योति को आधिकारिक तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला घोषित किया गया था. उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री में उपस्थिति दर्ज कराई है. उन्हें 2009 में "बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन" (Body Shock: Two Foot Tall Teen) नामक डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था. ज्योति अमेरिकन हॉरर स्टोरी में भी नजर आ चुकी हैं. 2014 में, वह "अमेरिकन हॉरर स्टोरी: फ़्रीक शो" (American Horror Story: Freak Show) के एक किरदार (Ma Petite) के रूप में शामिल हुईं थी.
ये भी पढ़ें: Praniti Shinde: महाराष्ट्र की कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे का शक्ति प्रदर्शन, सोलापुर सीट से भरा नामांकन