Jyotiraditya Scindia Maharashtra Visit: बीजेपी द्वारा लागू लोकसभा यात्रा योजना के तहत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Shinde) कल से कोल्हापुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस यात्रा के दौरान, वह शिरोल और हटकनंगले तालुका के गांवों में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. लोकसभा यात्रा योजना के मुताबिक वे तीसरी बार कोल्हापुर आ रहे हैं. पिछले दौरे में उन्होंने चांदगढ़ और गढ़िंगलाज तालुकों में विकास कार्यों की समीक्षा की थी.
दो दिनों के आएंगे कोल्हापुर
एबीपी मांझा के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया कल सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर कोल्हापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे शिरोल के लिए रवाना होंगे. उसके बाद शाम साढ़े पांच बजे हुपरी (हातकणंगले) में वे सुनारों से बातचीत करेंगे. उसके बाद वह फिर से शिरोल तालुका के अब्दुल्लात में कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद कुरुंदवाड़ में कार्यक्रम में हाजिरी और रात में कोल्हापुर आगमन व ठहराव होगा. शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे कार से जोतिबा जाएंगे और मंदिर में दर्शन करेंगे. मंदिर में दर्शन करने के बाद वे पन्हाला में कार्यक्रम में शामिल होंगे. एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वे दोपहर 1.30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
मुंबई में पश्चिम महाराष्ट्र के नेताओं की बैठक
इस बीच मुंबई में मंगलवार (21 मार्च) को मुंबई बीजेपी कार्यालय में पश्चिमी महाराष्ट्र के क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने मार्गदर्शन दिया. इस मौके पर महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में विकास, लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में पश्चिमी महाराष्ट्र के क्षेत्रीय सदस्यों ने भाग लिया. पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश जाधव कोल्हापुर से मौजूद थे. इस अवसर पर, बावनुकले ने आश्वासन दिया कि वह कोल्हापुर परिसीमन और पंचगंगा नदी प्रदूषण के लिए राज्य और केंद्र के साथ अनुवर्ती कार्रवाई करेंगे.
पिछले कुछ दिनों से कोल्हापुर जिला बीजेपी कार्यकारिणी में बदलाव की बात चल रही है. समझा जाता है कि इस पृष्ठभूमि में महेश जाधव ने कार्यकर्ताओं से शिकायत की है. बताया जाता है कि कुछ कार्यकर्ता पदाधिकारियों के चयन को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैला रहे हैं. चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए भ्रमित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.