Maharashtra: सस्ता होगा हवाई सफर? ईंधन पर वैट कम करने पर महाराष्ट्र सरकार के बारे में क्या बोले सिंधिया?
ATF VAT Cut: महाराष्ट्र सरकार ने पेश किए बजट 2023-2023 में विमान ईंधन (एटीएफ) पर वैट कम कर दिया है. इस फैसले का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया है और महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया है.
Jyotiraditya Scindia on Maharashtra Government: केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को विमान ईंधन (एटीएफ) पर वैट (मूल्य वर्धित कर) घटाकर 18 प्रतिशत करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया. सिंधिया ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में अब तक 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कर की दरों को युक्तिसंगत बनाया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने एटीएफ पर वैट को 25 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की घोषणा की.
सिंधिया ने ट्वीट की एक श्रृंखला में ''एयर टर्बाइन ईंधन पर वैट को 25 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के प्रगतिशील निर्णय लेने के लिए'' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस फैसले को हवाई संपर्क बढ़ाने के प्रयासों को ताकत देने वाला बताया. उड्डयन मंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सहित कुल 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने पिछले डेढ़ वर्षों में एटीएफ पर वैट दरों को युक्तिसंगत बनाया है.
I thank Maharashtra CM @mieknathshinde Ji & Depy CM @Dev_Fadnavis Ji for taking the progressive decision to reduce VAT on Air Turbine Fuel from 25% to 18%. In a scenario of high fuel prices, this step will prove to be a catalyst in our efforts to ramp up air connectivity.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 9, 2023
1/3
क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया?
ट्वीट करते हुए सिंधिया कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एयर टर्बाइन फ्यूल पर वैट को 25% से घटाकर 18% करने का प्रगतिशील निर्णय लेने के लिए धन्यवाद देता हूं. उच्च ईंधन की कीमतों के परिदृश्य में, यह कदम हवाई संपर्क को बढ़ाने के हमारे प्रयासों में उत्प्रेरक साबित होगा. इसके साथ, महाराष्ट्र कुल 19 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की लीग में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले 1.5 वर्षों में वैट दरों को तर्कसंगत बनाया है. मुंबई, पुणे और रायगढ़ के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के साथ-साथ, यह यात्रा को और भी किफायती बनाएगा और विकास को बढ़ावा देगा.