'दोषियों को फांसी मिले', कल्याण के दर्दनाक रेप-मर्डर केस में CM फडणवीस का पुलिस को निर्देश
Kalyan Rape-Murder Case: कल्याण में 13 साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्ची के शव को ठिकाने लगा दिया. इस मामले में अब CM फडणवीस ने पुलिस को आदेश दिए हैं.
Kalyan Minor Girl Rape-Murder Case: महाराष्ट्र के कल्याण से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है. कल्याण में एक 13 साल की बच्ची से रेप के बाद उसका मर्डर कर दिया गया. इतना ही नहीं, आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बच्ची की लाश को ठिकाने भी लगाया. इस मामले में अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सख्त हो गए हैं. उन्होंने ठाणे पुलिस कमिश्नर को फोन कर उनसे मामले की जानकारी ली.
इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कल्याण की घटना गंभीर है. इस मामले में शामिल लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सीएम ने पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और ये सुनिश्चित करें कि आरोपियों को फांसी मिले. फिलहाल, मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सोमवार को अपहरण, मंगलवार को मिला शव
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 12-13 साल की बच्ची को किडनैप कर उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और उसकी तीसरी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति भी पकड़ा गया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि लड़की का सोमवार दोपहर कल्याण से अपहरण किया गया था और उसका शव मंगलवार सुबह जिले के भिवंडी के पास मिला.
पुलिस उपायुक्त (जोन-3 कल्याण) अतुल जेंडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी थी, ‘‘मुख्य आरोपी की पहचान विशाल गवली के रूप में हुई है और उसे बुधवार सुबह बुलढाणा जिले के शेगांव से गिरफ्तार कर लिया गया. गवली बुलढाणा में अपने ससुराल में था और वह अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बनवाकर सैलून से बाहर निकल रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया.’’
बैंक कर्मचारी है आरोपी की पत्नी
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसकी पत्नी साक्षी गवली एक बैंक में काम करती है. उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.’’
बाहर खेल रही थी बच्ची, तभी किया किडनैप
पुलिस को जांच में पता चला है कि सोमवार (23 दिसंबर) की शाम 4.00 बजे लड़की कल्याण शहर में अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका अपहरण कर लिया था. हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने अब तक आरोपियों के रिश्तेदारों और दोस्तों सहित करीब 10 लोगों से पूछताछ की है.
इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि पोस्टमार्टम में अगर रेप की पुष्टि हुई तो मामले में अन्य कानूनी धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. अपराध में प्रयुक्त ऑटोरिक्शा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि क्या अपराध में और लोग भी शामिल हैं.
परिजनों ने कई घंटों तक लड़की की तलाश करने के बाद सोमवार शाम को कल्याण के कोलसेवाड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुरू में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और लड़की की तलाश शुरू की. शव मिलने के बाद मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) (हत्या) जोड़ दी गई.
पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ.
यह भी पढ़ें: Mumbai: नागपाड़ा में RCC पानी की टंकी टूटी, मलबे में दबकर नाबालिग लड़की की मौत, तीन घायल