ठाणे के कल्याण में फायरिंग या मिसफायरिंग? बिल्डर को लगी गोली, बेटा भी जख्मी
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे के कल्याण में फायरिंग की घटना में बिल्डर मंगेश गायकर और उनके बेटे को गोली लगी है. फायरिंग के बाद ऑफिस का शीशा टूट गया. पुलिस जांच कर रही है.
Builder Mangesh Gaykar Shot in Thane: मुम्बई से सटे ठाणे जिले के कल्याण इलाके में फायरिंग की घटना हुई है. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं. जानकारी के मुताबिक इसमें कल्याण के बिल्डर मंगेश गायकर को गोली लगी है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह मिसफायरिंग थी या फायरिंग, ये अभी भी स्पष्ट नहीं है. मंगेश गायकर के साथ उनका बेटा भी घायल हुआ है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल्याण का रहने वाला एक बिल्डर अपनी बंदूक साफ कर रहा था, तभी वो मिस फायर हो गई. बिल्डर का नाम मंगेश गायकर बताया जा रहा है.
बंदूक साफ करने के दौरान मिस फायरिंग!
एक अधिकारी ने बताया कि जब गायकर बंदूक साफ कर रहा था तब मिस फायर होने के चलते गोली उसके हाथ पर लगी और फिर उसी गोली से ऑफिस का शीशा टूट गया.
टूटा हुआ शीशा बेटे को लगा
बताया जा रहा है कि मिस फायरिंग के बाद टूटा हुआ शीशा उसके बेटे को लग गया. बिल्डर के बाएं हाथ पर गोली लगी है और वह बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं बेटे के पैर को चोट पहुंची है.
अस्पताल में किया गया भर्ती
फिलहाल डीसीपी और दूसरे अधिकारी मौके पर रवाना हुए. घटना के बाद दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हाल में गोविंदा अपनी ही बंदूक से हो गए थे घायल
बीते दिनों फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चलने के बाद घायल हो गए थे. हादसा उस समय हुआ जब वह जुहू स्थित अपने घर में लाइसेंसी बंदूक को साफ कर रहे थे. घटना के समय अभिनेता कुछ असाइनमेंट के लिए अपने घर से निकलने की तैयारी कर रहे थे.
‘गैर-क्रीमी लेयर’ की आय सीमा बढ़ाकर 15 लाख की जाए, केंद्र से मांग करेगी शिंदे सरकार