Maharashtra News: महाराष्ट्र के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता रवींद्र चव्हाण ने रविवार को कहा कि कल्याण के मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे अगले चुनाव में इसी सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार होंगे और वह विजयी होंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी को चव्हाण का समर्थन इस निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवारी को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना और बीजेपी के स्थानीय नेताओं के बीच तनातनी की पृष्ठभूमि में आया है. चव्हाण और कुछ स्थानीय बीजेपी नेताओं ने पिछले दिनों मुंबई महानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कल्याण सीट को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे और कल्याण सांसद पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया था.



रवींद्र चव्हाण ने क्या कहा? 
चव्हाण ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल को बताया, ‘इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हम आगामी सभी चुनावों में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे. श्रीकांत शिंदे वर्तमान में कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. वह उसी निर्वाचन क्षेत्र से राजग के उम्मीदवार होंगे और चुनाव जीतेंगे. उन्होंने कल्याण डोंबिवली नगर निगम के मेयर पद को साझा करने की बीजेपी की लंबे समय से लंबित मांग को भी दोहराया, जहां चुनाव लंबित हैं.


चव्हाण ने कहा, पहले सीट साझा करने का निर्णय लिया गया था, हालांकि बीजेपी और शिवसेना ने 2017 में स्थानीय चुनाव अलग-अलग लड़ा था. हालांकि 2019 के विधानसभा चुनावों में, मेयर की सीट बीजेपी के साथ साझा नहीं की गई. हम इस बार निकाय चुनाव के बाद मेयर का पद बीजेपी को आवंटित करने का अनुरोध करेंगे.

राजू पाटिल ने दिया बयान  
वहीं बतादें कि, कल्याण लोकसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है. कल्याण लोकसभा सीट से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के विधायक राजू पाटिल ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये सारी चर्चाएं वहीं से शुरू हुई हैं. मनसे विधायक राजू पाटिल ने कहा कि, कल्याण लोकसभा की प्रगति बीजेपी उम्मीदवार की ओर बढ़ रही है. कल्याण लोकसभा पहले से बीजेपी की थी. लेकिन जिस वक्त बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी, उन्होंने आगे बताया कि,  आनंद दिघे साहब ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया था. अब कहीं न कहीं यह दिख रहा है कि बीजेपी को बढ़त मिल रही है, मुझे नहीं लगता कि वे मौका जाने देंगे, राजू पाटिल ने कहा. अब बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण ने इस पर सफाई दी है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Flood: नागपुर में आसमान से बरसी आफत, बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 4 की मौत, वीडियो में देखें तबाही का मंजर