कल्याण की घटना के बाद महाराष्ट्र की सियासत गर्म, उत्तर भारतीय बनाम मराठी का विवाद गहराया
Maharashtra Politics: कल्याण की सोसाइटी से शुरू हुआ मराठी बनाम उत्तर भारतीय का विवाद गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र की सियासी पार्टियों को राजनीति करने का मौका मिल गया है.
Maharashtra News: कल्याण की घटना के बाद मुंबई में मराठी बनाम उत्तर भारतीय का विवाद बढ़ता जा रहा है. राज ठाकरे के एमएनएस कार्यकर्ता मुद्दे पर मैदान में उतर पड़े. नागपुर में अधिवेशन के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी बोलना पड़ा.
उन्होंने एमटीडीसी विभाग के कर्मचारी अभिजीत शुक्ला को निलंबित करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के बाद कानूनी करवाई भी की जाएगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने ठाणे के एक मॉल में सिक्योरिटी गार्ड शख्स को तमाचा मारा.
महिला ऑटो चालक ने उत्तर भारतीय सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर अविनाश जाधव पहुंचे. उन्होंने दोनों को बुलाकर समझाया. महिला ने उत्तर भारतीय सिक्योरिटी गार्ड को तमाचा मारा. आरोप है कि अविनाश यादव की देखादेखी सिक्योरिटी गार्ड को लोगों ने मारना शुरू कर दिया.
मारपीट के बाद वार्निंग दी गई और कहा गया कि महाराष्ट्र में रहने वाले को मराठी मानुष का सम्मान करना होगा. एमएनएस नेता अविनाश जाधव ने कहा कि नई सरकार बनने के बाद फिर शुरू हुआ है, लेकिन मराठी मानुष के साथ हम ऐसा होने नहीं देंगे.
शिवसेना उद्धव गुट के नेता पर आरोप
उद्धव ठाकरे गुट के विभाग प्रमुख संतोष शिंदे पर भी आरोप है. उन्होंने कोलाबा में कंपनी के अंदर घुसकर मैनेजर को धमकाया और परप्रांतीय कर्मचारी को माफी मांगने के लिए मजबूर किया. दरअसल इसी कंपनी के मराठी कर्मचारी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना से मैनेजर की शिकायत की थी. कर्मचारी ने मैनेजर पर धमकी देने का आरोप लगाया था. बिहारी बनाम मराठी के मामले ने तूल पकड़ लिया. उद्धव ठाकरे ने ट्वीट किया. ट्वीट पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संतोष शिंदे आक्रोशित हो गए.
कंपनी में घुसकर मैनेजर पर डाला दबाव
उन्होंने कंपनी के मैनेजर को बुलाकर एक बिहारी सब पर भारी वाले जुमले पर चढ़ाई कर दी. उन्होंने मैनेजर को धमकी देकर माफी मांगने का दबाव बनाया. फिलहाल मराठी वर्सेस उत्तर भारतीय के मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीतिक गरमाती नजर आ रही है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत पहले ही बयान बाजी कर चुके हैं.
राज ठाकरे ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि मराठी मानुष जागे वरना उत्तर भारतीय नीचे की जमीन खिसका देंगे. मुंबई महानगरपालिका चुनाव में उत्तर भारतीय वर्सेस मराठी की लड़ाई बड़ा मुद्दा बन सकती है. बता दें कि मराठी बनाम उत्तर भारतीय के विवाद की शुरुआत ठाणे से हुई थी. आरोप है कि गुरुवार को उत्तर भारतीय अखिलेश शुक्ला नामक शख्स ने पड़ोसी अभिजीत देशमुख को पीट दिया था.
मुंबई 'नीलकमल' हादसे में एक और शव बरामद, नाव दुर्घटना में अब तक 15 लोगों की मौत