(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, कांग्रेस ने कमलनाथ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के कुछ विधायकों के सूरत के एक होटल में होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. शिव सेना महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार चला रही है.
कांग्रेस (Congress) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए अपने वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (MP Ex CM Kamalnath) को राज्य के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gadnhi) ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) को महाराष्ट्र के लिए पर्यवेक्षक बनाया है.
महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट क्या है
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को करारा झटका लगने के एक दिन बाद पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को कहा था कि शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बाद में बताया था कि शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संपर्क हो गया है.
एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के कुछ विधायकों के सूरत के एक होटल में होने की खबर है, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ साथ कांग्रेस भी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन एमवीए का हिस्सा है.
विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने के बाद शिंदे की पहली प्रतिक्रिया
एकनाथ शिंदे को विधानसभा में शिवसेना के विधायक के नेता पद से हटाए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है. शिंदे ने कहा है कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है.. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे
यह भी पढ़ें