Mumbai Fire News: कांदिवली में 23 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Kandivali News: कांदिवली इलाके में स्थित एक 23 मंजिला एसआरए बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लग गई. रहात की बात ये है इस आग की घटना में अभी तक किसी के घायल होने के खबर नहीं आई है
Kandivali Building Fire: मुंबई (Mumbai) के कांदिवली (Kandivali) इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है. दरअसल, कांदिवली स्तिथ 23 मंजिला एसआरए बिल्डिंग में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. ये आग बिल्डिंग के 13वीं मंजिल पर लगी. रहात की बात ये है इस आग की घटना में किसी के घायल होने के खबर नहीं आई है. वहीं आग की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई.
इससे पहले डोंबिवली की एक इमारत में लगी थी आग
इसके बाद से ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की और बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और हालात काबू में हैं. इससे पहले डोंबिवली में आग लगने की घटना सामने आई थी. डोंबिवली में बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई थी. ये आग मुंबई के डोंबिवली इलाके में स्थित लोढ़ा फेज 2 खोना एस्ट्रेला टावर में लगी थी. इस आग की चपेट में आकर इमारत की पांच से छह मंजिल की गैलरी जलकर खाक हो गई.
Maharashtra | Fire breaks out in the 23rd-storey building in the Kandivali area of Mumbai. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited: Mumbai Fire Department.
— ANI (@ANI) January 15, 2024
शॉर्ट शर्किट के चलती लगी थी आग
हालांकि इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रह रहे थे, जो सबसे बड़ी राहत की बात थी. इमारत में आग लगने के तुरंत बाद यहां रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के वजह से इमारत में आग लगी. आग इतनी तेज थी कि वो जल्दी ही ऊपरी मंजिल तक फैल गई थी.
ये भी पढे़ं- Bombay High Court: महिला को नहीं आता था खाना बनाना, देवरों ने दिया ताना तो पहुंच गई हाई कोर्ट, अब आया ये फैसला