Mumbai News: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कहा कि अगर इसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बारे में कुछ भी गलत दिखाया गया तो वह फिल्म चलने नहीं देंगे. उन्होंने कंगना पर तंज करते हुए कहा, ''कंगना रनौत कौन हैं? बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं क्या? इनका नाम भी किसी को नहीं पता."


हुसैन दलवई ने यह भी मांग की है कि कंगना रनौत को फिल्म 'इमरजेंसी' बनाने के लिए उन्हें पैसे कहां से मिले, इसकी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कंगना के परिवार पर भी टिप्पणी की और कहा कि कंगना को अच्छे संस्कार नहीं दिए गए हैं. प्रियंका गांधी को कंगना रनौत द्वारा फिल्म देखने का निमंत्रण देने पर हुसैन दलवई ने कहा कि यह जानबूझकर किया गया है, ताकि कंगना पॉपुलर हो सकें और फिल्म चले. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस फिल्म को न देखें, क्योंकि यह एक फालतू फिल्म है. 


इंदिरा जी की छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा - दलवई


कांग्रेस के पूर्व सांसद ने  कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि संविधान में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी दी गई है. अभिव्यक्ति की आजादी के तहत आप अपने मन के भावों को व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन अगर इस फिल्म के जरिए इंदिरा गांधी, जिन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया था, उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया, तो उसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.


शाखा वालों ने कंगना को सिखाई उल्टी-सीधी बातें- दलवई


हुसैन दलवई ने कहा कि हम लोग ऐसी फिल्म को चलने नहीं देंगे. आपको फिल्म बनाने की पूरी आजादी है, लेकिन आपको यह आजादी नहीं है कि किसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास करें. दलवई ने आगे कहा कि शाखा चलाने वाले लोगों ने कंगना को उल्टी सीधी बातें सीखा रखी है, जिसे देखते हुए वो लगातार इस तरह की बातें बोलती रहती हैं, जिसका कोई तर्क नहीं बनता है. कंगना इस देश में सांसद बनने के योग्य नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश का संसद इतना छोटा हो चुका है कि कंगना को सांसद बनाया गया.


ये भी पढ़ें- इच्छा के खिलाफ भांजी ने कर ली शादी, 'कलयुगी' मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर