Supriya Shrinate Comment On Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो गए हैं. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की वॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर टिप्पणी का मामला गरमा गया है. बीजेपी अब इस मसले पर आक्रामक नजर आ रही है. बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कंगना पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को घेरा है. उन्होंने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि हम रुढ़िवादिया के खिलाफ लड़ें.
बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक महिला जो फिल्म बिरादरी या फैशन बिरादरी या किसी अन्य पेशे से आती है, वह सक्रिय सार्वजनिक जीवन में क्यों नहीं शामिल हो सकती?
बीजेपी नेता शाइना एनसी का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, "अब समय आ गया है कि हम रूढ़िवादिता से लड़ें. एक महिला जो फिल्म बिरादरी या फैशन बिरादरी या किसी अन्य पेशे से आती है. वह सक्रिय सार्वजनिक जीवन में क्यों नहीं शामिल हो सकती? अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत की भावना के साथ ही कंगना रनौत ने बीजेपी में शामिल होने का यह रास्ता चुना है.
सुप्रिया श्रीनेता ने क्या कहा?
बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता के सोशल मीडिया अकाउंट X से कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी की गई थी. इस अकाउंट से सवाल के लहजे में मंडी सीट से जोड़ते हुए कंगना को लेकर टिप्पणी की गई थी. हालांकि, श्रीनेत ने बाद में स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी पैरोडी अकाउंट ने संबंधित पोस्ट किया है, इसकी उन्होंने एक्स पर रिपोर्ट की है. उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.
कंगना रनौत ने भी किया पलटवार
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की कथित टिप्पणी को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी जवाब दिया था. कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने कैसे 20 सालों में हर तरह की महिलाओं को बड़े पर्दे पर उतारा है. भोली भाली लड़की से लेकर एक क्रांतिकारी नेता तक का किरदार निभाया. अब हमें लड़कियों के शरीर के अंगों से ऊपर उठकर बात करनी चाहिए और उनकी काबिलियत को देखना चाहिए. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना उम्मीदवार बनाया है.