Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र में एक बार फिर उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर हमला बोला है. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा. इसके लिए सभी दल प्रचार प्रसार कर रहे हैं. महाराष्ट्र से कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक भी कर्नाटक में डेरा डाले हुए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बीजेपी के प्रचार के लिए कर्नाटक में प्रवेश कर चुके हैं.


इस बीच संजय राउत ने मुख्यमंत्री के कर्नाटक दौरे की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे बीजेपी का प्रचार कर मराठी लोगों को छुरा मार रहे हैं. राउत ने ट्वीट कर इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है.


संजय राउत ने क्या कहा?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा, "महाराष्ट्र एकीकरण समिति के लोग नेता हैं, हम उन्हें सबक सिखाएंगे." उसी बोम्मई के पंखों तले उड़ रहे हैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे. सीमा विवाद के बाद शिंदे और उसके गिरोह ने इस इलाके में कदम भी नहीं रखा. संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा, उन्होंने मराठी लोगों की पीठ में छुरा घोंपा. एकनाथ शिंदे ने सीमावर्ती क्षेत्रों में एकता समिति के उम्मीदवारों की हार के लिए जोर दिया है. उनकी शिवसेना नकली शिवसेना है. यह उनका पाखंडी हिंदुत्व है. शिंदे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं. बालासाहेब इस हरकत के लिए शिंदे को शिवसेना से निकाल देते."


बीजेपी के वादे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है और राज्य के राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार पर जोर दिया हुआ है. 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने सभी बीपीएल परिवारों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी), नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी), और तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर समेत कई वादे किये हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शरद पवार के इस्तीफा वापस लेने पर शिवसेना बोली- 'ड्रामे' पर गिरा पर्दा, इस मुद्दे पर बताया 'विफल'