Maharashtra: कर्नाटक CM के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे शरद पवार और उद्धव ठाकरे, शिंदे-फडणवीस पर बोलेंगे हमला?
Karnataka CM Swearing in Ceremony: एनसीपी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे को कर्नाटक के सीएम और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

Maharashtra Politics: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के उन विपक्षी नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में डी के शिवकुमार के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है. एनसीपी ने पुष्टि की कि शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार भाग लेंगे, जबकि ठाकरे इसमें शामिल होंगे या नहीं, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इन्हें भी किया गया है आमंत्रित
सिद्धारमैया 2013 से अपने पहले पांच साल के कार्यकाल के बाद दूसरी बार सीएम बनेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस से पार्टी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आमंत्रित किया है. कर्नाटक कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को आमंत्रित किया है.
समान विचारधारा वाले नेता होंगे शामिल
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार 20 मई को बेंगलुरु में शपथ लेने वाले हैं. 20 मई को कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके उप-उपाध्यक्ष डीके शिवकुमार का शपथ ग्रहण समारोह 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों के लिए ताकत का प्रदर्शन हो सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कथित तौर पर हेमंत सोरेन, सीताराम येचुरी, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव और नवीन पटनायक जैसे समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को भी निमंत्रण दिया है.
बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की हार के बाद से MVA नेताओं ने भी बीजेपी पर लगातार हमला बोला है. उद्धव ठाकरे और NCP के नेता ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: एक्शन में उद्धव ठाकरे, इस नेता को पार्टी ने निकाला, जानें क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

