कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है. 136 सीट पर बढ़त के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्या ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस को इस जीत के लिए बधाई दी है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की जनता गदर की इस हुकूमत को उसकी जगह दिखाएगी, पहले ही मौके पर हमें चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा.


आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा, "अगर किसी ने सोचा कि कर्नाटक में 40% सरकार थी, तो महाराष्ट्र को जबरदस्ती एक अधिक भ्रष्ट बिल्डर-ठेकेदार शासन के तहत धकेल दिया गया है जो असंवैधानिक, अनैतिक और भ्रष्ट है. कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र की जनता गदर की इस हुकूमत को उसकी जगह दिखाएगी, पहले ही मौके पर हमें चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा. कर्नाटक में इस शानदार जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. लोगों ने दिखाया है कि वे शांति, प्रेम और भ्रष्ट शासन के खिलाफ वोट करेंगे."



बीजेपी का हाल कैसा?
 
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 64 सीट पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दोपहर दो बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 10 सीट पर जीत मिल गई है, जबकि 126 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी को 4 सीट पर जीत मिल गई है, जबकि 60 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. उधर, जनता दल (सेक्युलर) को एक सीट पर जीत मिल गई जबकि 19 सीट पर बढ़त हासिल है, जबकि चार सीट पर अन्य को बढ़त हासिल है.  इस चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पाटियों के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ के रूप में देखा जा रहा है. 


Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे-बीजेपी सरकार को लेकर संजय राउत की भविष्यवाणी- 'तीन महीने में गिर...'