(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: कर्नाकट में देवेंद्र फडणवीस को थी जीत की उम्मीद, नतीजों के बाद बोले- 'हमें लगा कि इस बार...'
Karnataka Election Results: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की पार्टी को कर्नाटक में एक फीसदी वोट नहीं मिले हैं. मैंने वहां कहा था कि इनके कैंडिडेट को पैक करके वापस भेज दो, जनता ने वैसा ही किया.
Karnataka Election Results 2023: आज आए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग-लगभग साफ हो चुकी है. इन चुनावों में कांग्रेस प्रचंड बहुमत मिल गया है. अभी फाइनल आंकड़े जारी नहीं हुए हैं लेकिन ये साफ हो गया है कि सरकार कांग्रेस ही बनाएगी. वहीं, बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. कर्नाटक चुनाव में अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हमें सफलता नहीं मिली यह सत्य है और मैं जीतने वालों को बधाई देता हूं.
'हमें लगा कि हम यह ट्रैंड तोड़ देंगे पर...'
उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक चुनाव का विश्लेषण करें तो साल 1985 से वहां ओर किसी की भी सरकार रिपीट नहीं हुई है. हमें लगा इस बार हम यह ट्रेंड तोड़ने में कामयाब होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में जब हम 106 सीटें मिली थी, तब हमें 36 फीसदी वोट मिले थे लेकिन इस बार हमें 35.60 फीसदी वोट मिले हैं सिर्फ 0.40 फीसदी वोट कम हुए है. इस बार सीट कम जरूर हुई है लेकिन वोटिंग परसेंटेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है.
'जो यूपी जीतता है वही देश जीतता है'
उन्होंने कहा कि बीजेपी के वोट कम नहीं हुए हैं, कांग्रेस को जेडीएस का 5 फीसदी वोट ट्रांसफर हुआ है. कुछ लोग कर्नाटक के उदाहरण देकर देश जितने की बात कर रहे हैं, इसका कोई भी अर्थ नहीं है. फडणवीस ने कहा कि कहा जाता है उत्तर प्रदेश जो जीतता है वो देश जीतता है. आज यूपी के लोकल बॉडी के चुनावी नतीजें घोषित हुए हैं वहां बीजेपी ने एक तरफा जीत हासिल की है. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवान, ऐसे कुछ दीवाने मुझे दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों की पार्टी कर्नाटक में नहीं है, न ही उन्हें कोई जगह मिली है फिर भी वो नाच रहें हैं.
'कर्नाटक चुनाव का असर देश और महाराष्ट्र में नहीं होगा'
कर्नाटक चुनाव के नतीजों का असर न देश में होगा न महाराष्ट्र में, देश में मोदी जी की सरकार आएगी, महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना की सरकार बनेगी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार की पार्टी को कर्नाटक में एक फीसदी वोट नहीं मिले हैं. मैंने वहां कहा था कि इनके कैंडिडेट को पैक करके वापस भेज दो, जनता ने वैसा ही किया.
यह भी पढ़ें: Maharashtra: कांग्रेस की बड़ी जीत पर आदित्य ठाकरे बोले- 'अब कर्नाटक की तरह ही महाराष्ट्र में भी...'