(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election Result 2023: 'कर्नाटक तो झांकी है अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है', संजय राउत बोले- 'जनता ने तानाशाही को...'
Sanjay Raut on Karnataka Election Result 2023: संजय राउत बोले- 'हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे. कर्नाटक शांत हैं और खुश है. कहां हैं दंगे?'
Maharashtra News: कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, 'कर्नाटक तो झांकी है अभी पूरा हिंदुस्तान बाकी है. कर्नाटक ने दिखाया है कि जनता तानाशाही को पराजित कर सकती है. कांग्रेस जीत गई, जिसका मतलब बजरंग बली का साथ कांग्रेस के साथ था.
'भाजपा हार गई, दंगे भी नहीं हुए'
संजय राउत ने आगे कहा, 'हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) बोल रहे थे कि भाजपा हार गई तो दंगे होंगे. कर्नाटक शांत हैं और खुश है. कहां हैं दंगे? कर्नाटक में भाजपा आर्मी की हार हुई है. कर्नाटक की जनता भाजपा को हराया है. कर्नाटक में महाराष्ट्र एकीकरण समिति की हार भाजपा की वजह से हुई है. हम सिमा भाग के लिए लडाई लड़ रहे हैं. हम 2024 की तैयारी कर रहे हैं. भाजपा महाराष्ट्र को लूटने का काम कर रही है.'
महा विकास अघाड़ी की बैठक आज
इस दौरान महाराष्ट्री की सियासत पर भी संजय राउत ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की बैठक आज (रविवार) शाम साढ़े चार बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर बुलाई गई है. उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, अजीत पवार, बालसाहेब थोराट और अन्य नेता बैठक में शामिल होंगे.' बताते चलें कि आज होने वाली इस बैठक में जगह बंटवारे को लेकर चर्चा हो सकती है.
कर्नाटक रिजल्ट से विपक्षी एकता हुई मजबूत
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद विपक्षी एकता को भी और मजबूत होने देखा जा रहा है. जानकारों का मानना है कि कर्नाटक के बाद कांग्रेस को उम्मीद है कि वह लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी ऐसा मान रहे हैं कि 2024 में मोदी का किला हिल सकता है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव की बिसात बिछनी शुरू कर चुकी हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी चीफ शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि ये 2024 की शुरुआत है. लोगों का मूड पता चल रहा है.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के अकोला में बवाल, हिंसक झड़प के बाद कई गाड़ियां फूंकी, पुलिस ने 26 लोगों को किया डिटेन