Karwa Chauth 2024: रविवार 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. महिलाओं का व्रत सूर्योदय से पहले आरंभ हो जाता है और रात को चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना करते हुए वे उपवास तोड़ती हैं.


कितने बजे है पूजा का शुभ मुहुर्त
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार को सुबह 6 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन 21 अक्तूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि और चंद्रोदय के समय को देखते हुए रविवार को करवा चौथ का व्रत किया जाएगा. करवा चौथ पर पूजा के लिए 20 अक्तूबर को शाम 5:40 से लेकर 7:02 तक शुभ मुहूर्त रहने वाला है. इस समय के दौरान सुहागिन महिलाएं पूजा संपन्न कर सकती हैं.


करवा चौथ की शाम को सभी महिलाएं 16 श्रृंगार करते हुए एक साथ एकत्रित होती हैं. वे गणेशजी, शिव, पार्वती और कार्तिकेय जी की पूजा करती है. करवा चौथ की कथा भी सुनती है. 


मुंबई में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद?
करवा चौथ के व्रत को पति-पत्नी के प्यार, समपर्ण और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ये व्रत पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि लाता है. इस व्रत के पीछे कई पौराणिक कथाएं भी जुड़ी हुई है. मुंबई में इस बार करवा चौथ का चांद निकलने का समय रात 08 बजकर 59 मिनट है. इसके अलावा पुणे में चांद निकलने का समय 8 बजकर 56 मिनट का है. जैसे ही आसमान में चांद दिखाई देगा, सुहागिन महिलाएं छलनी से अपने पति को देखती हुई चांद के दर्शन करते हुए अघ्य देकर पूजा संपन्न करेंगी.


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पाकिस्तान कनेक्शन? बॉर्डर पार से आए थे हथियार!