Kasba By-election Results 2023 Highlights: बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस की जीत, कसबा उपचुनाव में रवींद्र धंगेकर की ऐतिहासिक जीत

Pune Kasba Bypoll Results 2023 Highlights: पुणे की कसबा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बड़ी जीत दर्ज की है.

ABP Live Last Updated: 02 Mar 2023 03:21 PM
Kasba Bypoll Results Live: रवींद्र धंगेकर ने उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया

एमवीए उम्मीदवार (कांग्रेस से) रवींद्र धंगेकर ने कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव जीतकर जीत का प्रमाण पत्र लिया.

Kasba Bypoll Results Live: एनसीपी विधायक नेता जयंत पाटिल का बयान

जयंत पाटिल ने कहा, गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई और पिछले 1 साल में 200 रुपया से ज्यादा बढ़ गया है. बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमने टैक्स को कम करने की मांग की लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

Kasba Bypoll Results 2023: कसबा की जीत पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?

कसबा में जीत हुई है और यह MVA की जीत है. जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और उसे महाराष्ट्र की जनता ने देखा है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से निर्णय दिया हमने मांगा था अब चुनाव आयोग की नियुक्ति सरकार चीफ जस्टिस और विरोधी पार्टी मिल कर करेगी यह बड़ी जीत है. आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि ये तो BJP को सोचना है कि गद्दारों के साथ जाकर उनका फायदा हुआ या नुक्सान.

Kasba Bypoll Results: कसबा में मिली जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया

नाना पटोले ने कहा, बीजेपी ने सत्ता का दुरूपयोग किया और पैसे बांटे गए और गुंडों का सहारा लिया लेकिन कसबा की जनता ने उन्हें सबक सिखाया. बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

Kasba Bypoll Results: अजित पवार ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला

अजित पवार ने कहा, मुख्यमंत्री ने कसबा में रोड शो किया. क्या राज्य के मुख्यमंत्री कभी रोड शो करते हैं? मैंने ऐसा कहा तो उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों का मुख्यमंत्री हूं. आम लोगों से मिलेंगे. अब गौर कीजिए कि आम आदमी से मिलने के बाद भी आम आदमी ने उन्हें हरा दिया.

Kasba Bypoll Results 2023: कसबा सीट जितने के बाद नाना पटोले की पहली प्रतिक्रिया

कसबा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर की जीत पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ''बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो गई है.'

Kasba Bypoll Results 2023: कसबा से बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने की हार पर पहली प्रतिक्रिया

कसबा सीट से तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ने रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज की है. इसके बाद बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रसाने ने भी अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं प्रत्याशी के तौर पर पिछड़ गया। कसबा के बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रसाने ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझे यह परिणाम स्वीकार है.

Kasba By-election Results 2023 Live: कसबा सीट से कांग्रेस की जीत

पुणे में कसबा सीट से तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट से कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर ने जीत दर्ज की है. रविंद्र धंगेकर ने 11,040 मतों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जीत से खुशी की लहर है.

Kasba Bypoll Results 2023: कसबा सीट से बीजेपी को झटका, कांग्रेस आगे

कसबा सीट से 15वे राउंड की गिनती के बाद
कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर को 56497 वोट.
बीजेपी के हेमंत रासने को 50490 वोट.
15 राउंड की गिनती पूरी हुई.
कांग्रेस के रवींद्र घंगेकर आगे चल रहे हैं.

Kasba Bypoll Results 2023: कसबा से कांग्रेस की मजबूत बढ़त

तेरहवें राउंड के अंत में कसबा में रविंद्र धंगेकर की बढ़त बनी हुई है. कांग्रेस 4830 वोटों से आगे है.

Kasba Bypoll Results 2023 Live: कसबा सीट पर 11वें राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस आगे

कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर : 41748 वोट
बीजेपी के हेमंत रासने : 37898 वोट
11 राउंड की गिनती पूरी हुई.
कांग्रेस आगे चल रही है.

Kasba By-election Results 2023: कसबा सीट से नौ राउंड के बाद भी कांग्रेस आगे

कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर :  34778
बीजेपी के हेमंत रासने : 30272
नौ राउंड की गिनती पूरी हुई. 
कांग्रेस आगे चल रही है.

Kasba Bypoll Results: आठवें राउंड में रविंद्र धंगेकर आगे

आठवें राउंड में रविंद्र धंगेकर 3325 हजार से आगे चल रहे हैं. मतगणना के पहले राउंड से ही धंगेकर ने अपनी बढ़त बनाए रखी है.

Kasba Bypoll Results: कसबा सीट पर छठे राउंड के बाद कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर आगे

कसबा सीट पर कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर को 23079 वोट और बीजेपी के हेमंत रासने को 20353 वोट मिले.
छठवीं राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 
कांग्रेस आगे चल रही है.

Kasba Bypoll Results: पांचवें राउंड के अंत में रवींद्र धंगेकर तीन हजार वोटों से आगे

कसबा सीट पर पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर तीन हजार मतों से आगे चल रहे हैं. रवींद्र धंगेकर ने फिर बढ़त बना ली है. चौथे राउंड में हेमंत रसाने आगे निकल गए थे लेकिन वे पांचवें राउंड में पिछड़ गए.

Kasba By-election Results 2023 Live: कसबा सीट पर अब तक किसे कितने वोट मिले?

कांग्रेस के रविंद्र धंगेकर को वोट 8631 वोट 
बीजेपी के हेमंत रासने को 6964 वोट 
बढ़त : 1667 
कांग्रेस आगे चल रही है.
कसबा सीट के लिए 20 राउंड की गिनती होगी.

Kasba By-election Results 2023: कसबा सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग पूरी

बीजेपी के हेमंत रासने को 2863 वोट
कांग्रेस के रवींद्र घंगेकर को 5844

रवींद्र धंगेकर आगे, हेमंत रासने पीछे


रवींद्र धंगेकर को 3000 वोटों की बढ़त मिली है. बीजेपी के हेमंत रासने पिछड़ रहे हैं.

मतगणना में रवींद्र धंगेकर 2,200 मतों से आगे

कसबा विधानसभा उपचुनाव में रवींद्र धंगेकर 2,200 मतों से आगे चल रहे हैं.

पुणे उपचुनाव में जारी है वोटों की गिनती

पुणे की कसबा और चिंचवाड सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. तस्वीरें कसबा पेठ और चिंचवाड की हैं.





कसबा से पहला रुझान आया सामने, कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने बनाई बढ़त

कसबा विधानसभा सीट से मतगणना में कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर सबसे आगे चल रहे हैं.

कसबा पेठ में शुरू हुई मतगणना

पुणे में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कसबा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

कसबा उपचुनाव में हेमंत रासने ने किया ये दावा

कसबा के बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रासने ने घर के भगवान के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने विश्वास जताया कि मैं जीत जाऊंगा. पिछले कुछ वर्षों में मेरे द्वारा किए गए कार्यों को जनता ने खूब सराहा है. इसलिए लोग मुझ पर भरोसा करते हैं. मुझे विश्वास है बीजेपी अच्छे मतों के अंतर से जीतेगी, उन्होंने कहा. जल्द ही वह पुणे के दगडूशेठ गणपति मंदिर में दर्शन के लिए आएंगे.

कसबा सीट पर सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती

कसबा सीट पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी. कसबा सीट पर बीजेपी के हेमंत रसाने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच कांटे की टक्कर होगी. कसबा में कुल 50.06 फीसदी मतदान हुआ है.

बैकग्राउंड

Pune Kasba Bypoll Result 2023 Highlights: पुणे शहर की कस्बा विधानसभा सीट पर बीजेपी के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला है. धंगेकर को कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन प्राप्त है. जिला प्रशासन ने बताया कि इसके लिए कुल 29 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन पत्र दाखिला किए थे जिनमें कुल 11 नामांकन प्रपत्र जांच के बाद अमान्य पाए गए थे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.


बीजेपी विधायक की मौत से खाली हुई सीट


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार हेमंत रसाने और महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर के नामांकन फॉर्म वैध घोषित किए गए हैं. धंगेकर कांग्रेस से हैं. वर्ष 2022 में बीजेपी के विधायक मुक्ता तिलक की मौत हो गई थी. जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी. इसी वजह से उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ गई. हालांकि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में गणेश बिडकर ने भी नामांकन दाखिल किया था, रसाने के नामांकन पत्र के स्वीकृत होने के बाद उनका नामांकन अमान्य करार दिया गया.


कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर हैं निर्दलीय उम्मीदवार


बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं करने, निर्धारित समय में हलफनामा नहीं देने, पार्टी का एबी फॉर्म जमा नहीं करने और प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अधिकांश नामांकन अमान्य हुए. कांग्रेस के बाबासाहेब दाभेकर ने दो नामांकन दाखिल किए थे. एक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय के रूप में. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उनके नामांकन को अमान्य करार दिया गया क्योंकि पार्टी की ओर से एबी फॉर्म नहीं दिया गया था.


ये भी पढ़ें: शिवसेना टूटने के बाद अब व्हिप जारी होने पर क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.