(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kasba Bypoll Results: कसबा में मिली जीत के बाद आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया, बोले- 'जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और...'
Kasba Bypoll Results 2023: कसबा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद आदित्य ठाकरे की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीजेपी और शिंदे गुट पर निशाना साधा है.
Kasba Bypoll Results 2023: कसबा में कांग्रेस के उम्मीदवार की बड़ी जीत हुई है. इसपर आदित्य ठाकरे ने भी अब अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, कसबा में जीत हुई है और यह MVA की जीत है और जिस तरह से पार्टी तोड़ी गई और उसे महाराष्ट्र की जनता ने देखा है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से निर्णय दिया हमने मांगा था अब चुनाव आयोग की नियुक्ति सरकार चीफ जस्टिस और विरोधी पार्टी मिल कर करेगी यह बड़ी जीत है.
कसबा में कांग्रेस की बड़ी जीत
कसबा उपचुनाव में महाविकास अघाड़ी प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के हेमंत रासेन को 11 हजार 40 वोटों से हराया. महाविकास अघाड़ी के लिए यह बड़ी सफलता है. इस बीच विधायक आदित्य ठाकरे ने इस जीत के बाद खुशी जाहिर की है. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी.
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
कसबा में आज महाविकास अघाड़ी के कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने जीत हासिल की है. आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बने विश्वासघात और राजनीतिक माहौल को कोई पसंद नहीं करता है. साथ ही 32 साल बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है. यह बहुत स्पष्ट है कि कसबा जैसे बीजेपी के गढ़ में यह परिवर्तन हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि वही परिवर्तन अब महाराष्ट्र और देश में होगा.
सुप्रीम कोर्ट मामले पर भी दी प्रतिक्रिया
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए एक कमेटी का गठन किया है. इस पर आदित्य ठाकरे ने भी प्रतिक्रिया दी थी. कोर्ट का यह फैसला देश के लोकतंत्र के लिए बेहद अहम है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले हफ्ते ही उद्धव ठाकरे ने कहा था कि चुनाव आयोग पूरी तरह से समझौता कर चुका है. साथ ही क्या धनुष बाण को लेकर आयोग द्वारा लिए गए फैसले पर कोर्ट के इस फैसले का कोई असर पड़ेगा? जब उनसे पूछा गया कि अंदर जाने का कोई मतलब नहीं है तो उन्होंने जवाब दिया.