Kasba By-election Results 2023 Live: कसबा से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर शुरुआती दौर में आगे चल रहे हैं. वहीं चिंचवाड़ सीट पर दिवंगत विधायक लक्ष्मण जगताप की पत्नी अश्विनी जगताप आगे चल रही हैं. ये चुनाव कौन जीतेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल दोनों सीटों पर वोटों की गिनती जारी है और कुछ ही समय में इसके नतीजे सामने आ जाएंगे.
संजय राउत का बीजेपी और शिंदे गुट पर तंज
जैसे-जैसे परिणाम पल-पल बदल रहे हैं, वैसे-वैसे यह जिज्ञासा अंतिम दौर तक पहुंचने की संभावना है. इस बीच पहले नौ राउंड के नतीजे आने के बाद सांसद संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गुट पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कसबा में बीजेपी की जीत हमेशा शिवसेना के समर्थन से होती है. उन्होंने कहा कि आज शिवसेना महा विकास अघाड़ी का घटक है और इसका परिणाम अब कसबा में देखने को मिल रहा है.
क्या बोले संजय राउत?
उन्होंने कहा कि कस्बा इस बात का उदाहरण है कि महाविकास अघाड़ी कितनी मजबूती से आगे बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 40 सालों से बीजेपी हमेशा शिवसेना के समर्थन से चुनी जाती रही है और शहर में मुद्दा सिर्फ शिवसेना के समर्थन से ही है. लेकिन अब जैसे-जैसे महाविकास अघाड़ी एकजुट हुई है, उसके नतीजे देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल ने पुलिस की मदद से कसबा में एक शिविर लगाया था.
इस बीच संजय राउत के कोल्हापुर दौरे का आज दूसरा दिन है. इसमें उनकी आज दो बैठक होने वाली है. इनमें से एक सभा इचलकरंजी में हो रही है और दूसरी शाहुवाड़ी तालुक के सरूद में हो रही है. इन दोनों सभाओं के बाद वे आज कोल्हापुर में रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Kasba By-election 2023: कसबा सीट से कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर ने बनाई जबरदस्त बढ़त, बीजेपी की बढ़ी बौखलाहट