Kasba By-election Results 2023: पुणे की कसबा में एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर की जीत पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे खुशी जाहिर करते हुए इसे अच्छे बदलाव की शुरुआत बताया है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे कहा-मुझे खुशी है कि महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार ने कसबा पेठ का चुनाव जीत लिया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह एक अच्छे बदलाव की शुरुआत है. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि बीजेपी के खिलाफ वोटों की संख्या बढ़ रही है. यह एक बड़ी चुनौती है लेकिन मतदाता जागरूक हो रहे हैं. इसलिए महाविकास अघाड़ी को एक साथ रहना और कठिन प्रयास करना आवश्यक है.


उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर लगाये ये आरोप


उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा- मैंने कहा था कि बीजेपी की नीति 'यूज एंड थ्रो' है. ऐसा पुणे में हुआ. शिवसेना का भी इस्तेमाल किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मुक्ता तिलक के परिवार में भी किसी को टिकट नहीं दिया तो 'यूज एंड थ्रो' की बात सामने आई. उन्होंने आरोप लगाया कि गिरीश बापट को ऑक्सीजन ट्यूब लगाकर प्रचार के लिए लाया गया था. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा है कि मतदाता कभी भी यह स्वीकार नहीं करते. बता दें कि बीमार होने के बावजूद बीजेपी सांसद गिरीश बापट वोट डालने पहुंचे थे. बता दें कि बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था. 


कसबा उपचुनाव में कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर जीते


कसबा उपचुनाव में बीजेपी और MVA के बीच मुकाबला कड़ा मुकाबला था. मुकाबला करीबी था और महाविकास अघाड़ी और बीजेपी के उम्मीदवार ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. हालांकि पहले राउंड से ही कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने बढ़त बना ली थी. बीजेपी ने कसबा सीट से हेमंत रसाने को जबकि महाविकास अघाड़ी से रवींद्र धंगेकर टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. रवींद्र धंगेकर 11 हजार 40 वोटों से जीत गए हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Kasba Peth: एमएलसी चुनाव के बाद फिर अपने गढ़ में हारी BJP, 28 साल बाद कसबा पेठ गंवाया, कांग्रेस की जीत के क्या हैं मायने?