Maharashtra Politics: 'एकनाथ शिंदे जहां भी जाएंगे बीजेपी हारेगी, नेताओं को डर दिखाकर...', कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर का निशाना
Maharashtra कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नेताओं पर ईडी की छापेमारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
Ravindra Dhangekar On Eknath Shinde: कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जहां भी जाते हैं लोग उनसे नाराज रहते हैं. महाराष्ट्र में जिस तरह से उद्धव ठाकरे की सरकार को बेदखल किया गया उससे लोगों में काफी गुस्सा है. इसलिए, एकनाथ शिंदे जहां भी जाएंगे, बीजेपी हारेगी. अभी हाल में हुए पुणे उपचुनाव में कसबा पेठ से जीते कांग्रेस विधायक रवींद्र धंगेकर ने एकनाथ शिंदे की सरकार पर निशाना साधा है.
रविंद्र धंगेकर ने बीजेपी पर साधा निशाना
“अजीत पवार, नाना पटोले, आदित्य ठाकरे, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट और अन्य नेताओं ने कसबा पेठ चुनावों में कड़ी मेहनत की. रवींद्र धंगेकर ने कहा, "महाविकास अघाड़ी एक साथ लड़े, यह बीजेपी की हार की शुरुआत है."
कांग्रेस विधायक का ईडी पर निशाना
नेताओं पर ईडी की छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर रवींद्र धंगेकर ने कहा, 'यह एक सच्चाई है, यह छिपी नहीं है.' कांग्रेस-राष्ट्रवादी और शिवसेना के नेताओं को डर दिखाकर बीजेपी में ले लिया गया. जैसे नेता चले गए, वैसे लोग थोड़े जा रहे हैं. क्या जनता पर थोपी जाएगी ईडी? क्या उन पर मुकदमा चलेगा? नेता बदल सकते हैं, मतदाता नहीं."
बीजेपी ने 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर ली है. आपकी रणनीति क्या होगी? इस बारे में पूछे जाने पर धंगेकर ने कहा, 'पांच साल में नगर पालिका, देश और प्रदेश के प्रशासन को सभी ने देखा है. जादूगर की तरह दिखाया गया सपना सच नहीं हुआ. हम आम आदमी को कितनी बार बेवकूफ बना सकते हैं. लोग गंदे नहीं हैं.
“लोग गैस की कीमतों, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों से अवगत हैं. लोग अन्य मुद्दों को लेकर भी परेशान हैं. हालांकि हम जैसे कार्यकर्ता मौजूदा राजनीति से डरे हुए हैं. कल ये कुछ भी कर सकते हैं. सभी लोग उसका सामना करने के लिए तैयार हैं. हमारे पास लोकतंत्र है. इसलिए लोग इसे जीवित रखने के लिए सज्जनों के पीछे खड़े होते हैं, ”धंगेकर ने यह भी कहा.