Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने राज्य में अपनी जड़ें जमानी शुरू कर दी हैं.  पार्टी के एक नेता ने महाराष्ट्र के 15,000 गांवों से लगभग 3.5 लाख नए कार्यकर्ताओं को शामिल करने का दावा किया है.  बीआरएस  के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम राव ने महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने के उद्देश्य से पिछले महीने पार्टी विस्तार अभियान शुरू किया था. बीआरएस की किसान सेल के प्रमुख माणिक कदम ने बताया कि उनकी पार्टी ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख नए पार्टी कार्यकर्ताओं को जोड़ा है. उन्होंने कहा कि जहां इंटरनेट की दिक्कत है वहां हमने ऑफलाइन तरीके से कार्यकर्ताओं को जोड़ा है. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन माध्यम से भी हमें अपने विभिन्न विंगों के लिए 1.5 लाख नए पार्टी कार्यकर्ता मिले हैं. कदम ने कहा कि हमारा यह अभियान 22 जून तक चालू रहेगा.


महाराष्ट्र, एमपी के कई नेता बीआरएस में हुए शामिल
बता दें कि रविवार को सीएम के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में हैदराबाद में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कई नेता बीआरएस में शामि हुए. मध्य प्रदेश से रविवार को पार्टी में शामिल होने वालों में जुन्नारदेव निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक रामदास उइके, सर्वजन कल्याण पार्टी के अध्यक्ष संजय यादव, गोंडवाना पार्टी के अध्यक्ष शोभाराम बालावी, भुवन सिंह कोरम, लक्ष्मण मस्कोले और कई अन्य शामिल हैं.


'देश की प्रगति के मामले में दिशाहीन हो गई है केंद्र सरकार'
इस मौके पर राव ने आरोप लगाया कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी देश की प्रगति के मामले में दिशाहीन हो गई है और यही कारण है कि आजादी के 77 साल बाद भी देश वांछित प्रगति करने में विफल रहा है.  उन्होंने कहा कि लोगों को काम करने वाली सरकार की जरूरत है न कि नाम वाली सरकार की. चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक निकाय चुनावों में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे झूठे वादों और नफरत भड़काने के लिए किए का रहे कृत्यों को रोकने में असफल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना का विज्ञापन- 'देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे', संजय राउत का तंज- 'फडणवीस आपका...'