Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने 5 मार्च को खेड़ में जनसभा करते हुए बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) पर हमला बोला था. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की आलोचना करते हुए कहा था, 'वह सब कुछ चुरा लेंगे, लेकिन शिवसेना चोरी नहीं कर पाएगी.' अब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इस पर पलटवार किया है. 


'40 लोगों के खोने का गुस्सा'


एबीपी मांझा की वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक, फडणवीस ने कहा, 'उनके पास वही शब्द, वही वाक्य, वही ताने के अलावा कुछ भी नया नहीं है. उनकी नाक के नीचे 40 लोगों को खोने का गुस्सा और हताशा, साथ ही उनके भाषण में हताशा भी है. इसलिए यह सही नहीं है मेरे लिए इस तरह के हताशा भरे भाषण और ताने पर प्रतिक्रिया देने के लिए.


कपिल पाटिल को बधाई देने पहुंचे फडणवीस


बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भिवंडी आए थे और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल कप का भव्य आयोजन किया गया था. कपिल पाटिल के जन्मदिन के मौके पर मोदी सरकार की 'हर घर जल, हर घर नल' योजना के तहत केक भी बनाया गया. इस बीच, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कपिल पाटिल को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें लोगों के हित के लिए काम करने वाला नेता बताया. उन्होंने कहा, 'ठाकरे ने कपिल पाटिल के बारे में जो कहा, हमने उसकी जासूसी की और कपिल पाटिल को उनसे चुरा लिया.' यही नहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी देर रात कपिल पाटिल को बधाई देने भिवंडी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.


BJP और शिंदे ग्रुप की आशीर्वाद यात्रा जारी


खेड़ में हुई इस बैठक में पूरे महाराष्ट्र से ठाकरे समूह के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उद्धव ठाकरे की सभा की चौगुनी सभा करेंगे. दूसरी तरफ बीजेपी और शिंदे ग्रुप की आशीर्वाद यात्रा जारी है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने गांव में चल रही हिंसा, देशद्रोही और खंजीर यात्रा की आलोचना करते हुए विश्वास जताया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के रत्नागिरी जिले के सभी पांच विधायकों को जीत हासिल होगी. 


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: घर के बाहर चप्पल रखने पर पड़ोसी की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, पति फरार