Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम संगठनों द्वारा MVA के समर्थन में चल रहे चुनाव प्रचार और उनकी मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कई सवाल खड़े कर रही है. बीजेपी का आरोप है कि इस पूरे मामले में वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी तरफ खींचने के लिए कई प्रकार के वादे भी किया जा रहे हैं.


ऐसे ही संगठनों में से एक मराठी मुस्लिम सेवा संघ का एक लेटर सामने आया है, जिसमें उन्होंने महा विकास आघाड़ी के लिए वोट देने की अपील की है. फिलहाल, इसमें कई मांगें विवादित हैं. मराठी मुस्लिम सेवा संघ महाराष्ट्र के रत्नागिरी की तरफ काम करता है. 


वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस संस्था और इस प्रकार की कई संस्थाओं के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इस तस्वीर में दिए गए संदेश का अनुवाद निम्नलिखित है:


"मराठी मुस्लिम सेवा संघ" की अपील
1. क्या आप सैकड़ों बेगुनाह मुसलमानों की लिंचिंग करवाने वालों को वोट करोगे?
2. क्या आप मुसलमानों से अलीगढ़ छीनने वालों को वोट करोगे?
3. क्या आप मुसलमानों पर समान नागरिक संहिता थोपने वालों को वोट करोगे?
4. क्या आप मदरसों को खत्म करने का इरादा रखने वालों को वोट करोगे?
5. क्या आप वक्फ के खिलाफ वालों को वोट करोगे?
6. क्या आप हम पर सीएए, एनआरसी थोपने वालों को वोट करोगे?
7. क्या आप हमारी बेटियों के सिरों से हिजाब खींचने वालों को वोट करोगे?
8. क्या आप मस्जिद में घुसके मारने वाले के साथ खड़े होने वाली पार्टियों को वोट करोगे?
9. क्या आप बुलडोजर से हमारे मुसलमानों की बस्तियां उजाड़ने वालों को वोट करोगे?
महाविकास अघाड़ी को अपना कीमती वोट देकर कामयाब बनाइए.










किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसको लेकर किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, "मैंने धार्मिक भावनाएं भड़काने के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. मराठी मुस्लिम सेवा संघ और ऐसे 400 एनजीओ मुसलमानों को वोट जिहाद के लिए उकसा रहे हैं. धार्मिक भावनाओं का शोषण करने की कोशिश की जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप दंगे हो सकते हैं."


मुंबई सिटी कलेक्टर को भेजी शिकायत
उन्होंने एक और पोस्ट कर लिखा, "मैंने मुसलमानों को भड़काने और धार्मिक अभियान चलाने के लिए मराठी मुस्लिम सेवा संघ और ऐसे अन्य गैर सरकारी संगठनों के खिलाफ मुलुंड पूर्व पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. चुनाव आयोग से की गई मेरी शिकायत मुंबई सिटी कलेक्टर को भेज दी गई है."


यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम मौलाना फतवे निकाल रहे तो मैं भी...’, राज ठाकरे का उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान