(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी ने RSS का जिक्र कर कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, नाना पटोले ने बताया फर्जी
Maharashtra Election 2024: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में MVA की सरकार आते ही RSS पर बैन लगेगा. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि हार देखकर लोगों को गुमराह किया जा रहा.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे हमले किए जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने महाविकास अघाड़ी को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने RSS पर प्रतिबंध लगाने का आश्वासन ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड को दिया है.
किरीट सोमैया ने आरोप लगाते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार आते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगेगा. ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महाराष्ट्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के पास 17 मांगें रखी हैं, उसमें से एक मांग RSS पर प्रतिबंध लगाना है. इसे कांग्रेस ने मान्य की है.''
बीजेपी नेता किरीट सोमैया की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. इसे महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का पत्र बताया गया है. हालांकि खुद नाना पटोले ने भी इस पत्र की पुष्टि नहीं की है.
किरीट सोमैया की ओर से जारी पत्र में क्या?
किरीट सोमैया ने कथित तौर पर नाना पटोले का जो पत्र जारी किया है. उसमें लिखा है, ''महोदय, हमें ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड से एक निवेदन मिला है जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में हमारा समर्थन करने और अपनी 17 मांगों के संदर्भ में हैं. आपके समर्थन के लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं.
इसमें आगे लिखा गया, ''यह भी उम्मीद है कि ऑल इंडिया उलमा बोर्ड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए प्रचार करेगा. आपके द्वारा व्यक्त की गई 17 मांगों के संबंध में हम आपको बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र में MVA बनने के बाद हम आपकी मांगों को लागू करने के लिए निश्चित रूप से कदम उठाएंगे.''
महाराष्ट्र कांग्रेस ने पत्र को फर्जी बताया
महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि किरीट सोमैया ने जो पत्र भेजा है वो फर्जी है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने कहा, ''हार सामने देखकर, भ्रष्ट गठबंधन ने उन चीजों की नकली तस्वीरें बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश शुरू कर दी है, जो कभी हुई ही नहीं, पत्र जो कभी गए ही नहीं. इस पत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले जी के हस्ताक्षर भी फर्जी थे. चाहे कितने भी फेक नैरेटिव हो, सच बाहर आ ही जाते हैं.''
ये भी पढ़ें: