Maharashtra: किरीट सोमैया ने CM उद्धव ठाकरे की पत्नी को लेकर पुलिस में दी शिकायत, की कथित '19 बंगलों' की जांच की मांग
Mahrashtra: महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले में रश्मि ठाकरे के 19 बंगलों की जांच करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
Mahrashtra: महाराष्ट्र बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को रायगढ़ जिले में रश्मि ठाकरे के 19 बंगलों की जांच करने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. किरीट सोमैया ने अपनी शिकायत में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे से कथित रूप से जुड़े 'बंगलों' से संबंधित मामले की जांच की मांग की. सोमैया ने रेवदंडा थाने में दर्ज प्राथमिकी की प्रति ट्विटर पर साझा की.
सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा, “हमें बताया गया कि रायगढ़ जिले के कोरलाई गांव में (कथित तौर पर) रश्मि उद्धव ठाकरे के स्वामित्व वाले 19 बंगले हैं. आज, हम कोरलाई ग्राम पंचायत (गाँव का प्रशासनिक निकाय) पहुंचे. पिछले दो दिनों से, सरपंच (ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रमुख) हमें बता रहे हैं कि ऐसा कोई बंगला नहीं है.”
We Filed Complaint with Revdanda (Alibag) Police Station to investigate "Disappeared 19 Bungalows" of Mrs Rashmi Uddhav Thackeray
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) February 18, 2022
श्रीमती रश्मी उद्धव ठाकरे यांच्या "अदृश्य झालेल्या 19 बंगलो" चा तपास करण्यासाठी आम्ही रेवदंडा (अलिबाग) पोलिस ठाण्यात तक्रार दाखल केली.@BJP4India pic.twitter.com/Iow3szF9aH
पूर्व सांसद ने पुलिस से पूछा कि इन बंगलों का क्या हुआ. बीजेपी नेता का आरोप है कि मई 2020 में विधानपरिषद के लिए चुने जाने पर चुनाव आयोग के समक्ष दायर मुख्यमंत्री के हलफनामे में संपत्ति के स्वामित्व का कोई उल्लेख नहीं किया गया था. हालांकि, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना अतीत में सोमैया द्वारा बताए गए बंगलों के अस्तित्व पर ही सवाल उठा चुकी है. शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने इससे पहले बीजेपी नेता को उन जगहों को दिखाने की चुनौती दी थी, जहां इन घरों का निर्माण किया गया है.
संजय राउत पर साधा निशाना
वहीं महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल ने भी शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा और जानना चाहा कि उन्होंने महीनों पुराने बंगलों के इस मुद्दे को हाल में क्यों उठाया है. पाटिल ने कहा, सवाल यह उठता है कि क्या राज्यसभा सदस्य राउत ने किसी के कहने पर मातोश्री की नींव कमजोर करने के लिए ऐसा किया है. मुंबई के उपनगरीय इलाके बांद्रा में स्थित ‘मातोश्री’ उद्धव ठाकरे का निजी आवास है.
राज्य के पूर्व मंत्री, बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘बंगलों के 19 महीने पुराने मुद्दे को उठाने के पीछे संजय राउत की मंशा पर संदेहास्पद मालूम होती है. इस मुद्दे को उठाने पर, सवाल अभी भी वही है कि क्या वह ‘मातोश्री’ को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ किसी के निर्देश पर किया जा रहा है.’’
यह भी पढ़ें