Kirit Somaiya: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं. सोमैया ने इसके साथ ही मुंबई में कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र आवंटित करने में हुए कथित ‘घोटाले’ की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है.


सोमैया ने दावा किया कि न तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और न ही संजय राउत कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र आवंटित करने में हुए ‘‘घोटाले’’ के उनके आरोपों का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी लड़ाई उनके भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी.’’ सोमैया ने मंगलवार दोपहर बाद दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पुलिस थाने में मुंबई में कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र का ठेका देने में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने ठाकरे पर बेनामी संपत्ति रखने का भी आरोप लगाया. सोमैया ने दावा किया कि इनमें से एक बेनामी संपत्ति रायगढ़ जिले के अलीबाग में हैं.


संजय राउत ने लगाया आरोप


संजय राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं. सोमैया लगातार शिवसेना (Shiv Sena) के बड़े नेताओं और महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं. राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया (Neel Somaiya) का राकेश वाधवान (Rakesh Wadhawan) से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है.


शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे. इंतजार कीजिये. बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है.” राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया.


उन्होंने ट्वीट किया, ''कंकाल कोठरी से बाहर गिर रहे हैं. स्वयंभू योद्धा किरीट सोमैया पर खुद ब्लैकमेल करने का आरोप है. सोमैया के जबरन वसूली रैकेट के शिकार अब बोल रहे हैं. मैं महाराष्ट्र सरकार के #CBI और #anticorruptionBureau से संयुक्त रूप से किरीट के जबरन वसूली के खेल की जांच करने की अपील करता हूं.''


यह भी पढ़ें


Maharashtra: संजय राउत ने BJP नेता किरीट सोमैया पर निशाना, कहा- 'बाप बेटे दोनों जाएंगे जेल'


Annual Crime Report Mumbai: मुंबई में महिलाओं और बच्चों का शोषण करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर