PMC Bank Scam: पीएमसी बैंक घोटाले मामले में नहीं मिली Kirit Somaiya के बेटे को जमानत, Sanjay Rau बोले- पिता-पुत्र जाएंगे जेल
PMC Bank Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता-पुत्र की ये जोड़ी जल्द ही सलाखों के पीछे होगी.
PMC Bank Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता-पुत्र की ये जोड़ी जल्द ही सलाखों के पीछे होगी. उन्होंने कहा कि किरीट ने केंद्रीय एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है ऐसे में इसका भुगतान उन्हें करना होगा.
संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, ''यदि कोई अपराध नहीं हुआ है, तो पिता-पुत्र की जोड़ी (किरीट सोमैया-नील) अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail Plea) के लिए अदालत क्यों जा रही है? मेरे शब्दों में यह पिता-पुत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले कुछ और लोग जेल जाएंगे. ऐसा करने में महाराष्ट्र सरकार(Maharashtra Govt) सक्षम.''
Correction: If no crime committed, why is the father-son duo (Kirit Somaiya-Neil)* moving court for anticipatory bail? Mark my words this father-son & some more people who misuse Central agencies will be going to jail. Maharashtra govt capable of doing so: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/ysyOM7Ww4w
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यहां बता दें कि हाल ही में सांसद संजय राउत द्वारा करोड़ों रुपये के पंजाब एंव महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी (PMC Bank Scam) मामले में कथित जुड़ाव के लिए नील और उनके पिता किरीट सोमैया की गिरफ्तारी की मांग की थी, जिसके बाद नील (Neil Somaiya) ने अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया था.
क्या है मामला
मुंबई (Mumbai) की एक सत्र अदालत (Session Court) ने भाजपा (BJP) नेता किरीट सोमैया के बेटे नील (Neil Somaiya) की अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail Plea) खारिज कर दी. मुंबई पुलिस (Mumbai police) की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका के चलते नील ने अदालत का रुख किया था. नील सोमैया ने सीआरपीसी की धारा 438 के तहत अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक भागवत के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. शिवसेना के संजय राउत ने नील सोमैया के, पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपी राकेश वाधवान के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है. इन आरोपों को खारिज करते हुए कीर्ति सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.
यह भी पढें:
PMC Bank Fraud: किरीट सोमैया के बेटे नील को कोर्ट से झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
MSCB Scam: नवाब मलिक के बाद NCP नेता प्रजक्त तानपुरे पर ED का एक्शन, संपत्ति की कुर्क
BMC Election 2022: देश का सबसे अमीर निगम है BMC, छोटे राज्य के बराबर है इसका बजट!