Navi Mumbai: महाराष्ट्र के नवी मुंबई इलाके में छोटे भाई ने अपने 32 साल के बड़े भाई की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद गर्दन में धंसे चाकू के साथ बड़ा भाई खुद मोटरसाइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, चिकित्सकों ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी तेजस पाटिल हमले में बाल-बाल बचे और गनीमत रही कि चाकू उनकी महत्वपूर्ण नसों और धमनियों में नहीं लगा.


गर्दन में लगे चाकू के साथ अस्पताल पहुंचा शख्स
उन्होंने बताया कि तीन जून को तेजस, सानपाड़ा इलाके के सेक्टर-5 में स्थित अपने घर में सो रहा था, तभी उसके छोटे भाई मोनीश (30) ने कथित तौर पर उसकी गर्दन में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद दर्द और खून बहने के बावजूद तेजस ने अपनी मोटरसाइकिल निकाली और करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अस्पताल पहुंचे.


पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
उन्होंने बताया कि चाकू निकालने और क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं को ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. चिकित्सकों के मुताबिक, हमले में तेजस बाल-बाल बचे क्योंकि चाकू ने उनकी महत्वपूर्ण धमनियों और नसों को नुकसान नहीं पहुंचाया. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने मोनीश और उसके एक दोस्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मोनीश का दोस्त अपराध के वक्त उसके साथ था. उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.


दोस्तों ने जन्मदिन पर कर दी दोस्त की हत्या
एक अन्य मामले में मुंबई में 4 दोस्तों ने जन्मदिन वाले दिन ही अपने दोस्त की हत्या कर दी. इनके बीच 10 हजार रुपए को लेकर विवाद चल रहा था, गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में 2 नाबालिग हैं. आरोपियों ने पहले तो जन्मदिन पर अपने दोस्त को केक खिलाया, फिर केक काटने वाले चाकू से ही शख्स की हत्या कर दी. मृतक की पहचान साबिर अंसारी के रूप में हुई है जो अपने 18वें साल का केक काट रहा था.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर CM एकनाथ शिंदे के मंत्री बोले- 'मानसून सत्र से पहले या उससे...'