Maharashtra Kisan Durghatna Bima Yojana: शिवसेना (Shiv Sena) के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे (Bal Thackeray) के नाम पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार ने दुर्घटना बीमा योजना की शुरु की है. जिसके तहत दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए 30 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. योजना का उद्देश्य किसानों और उनके परिवारों का आर्थिक सुरक्षा देना है. बता दें कि इस योजना का लाभ करीब 1.37 करोड़ किसानों को मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 2 साल का वार्षिक बीमा कवर देगी. इस योजना के लिए सरकार 27.25 करोड़ का प्रीमियम देगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी डिटेल.....


 ये हैं किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभ


इस योजना के तहत लाभार्थी की आकस्मिक मौत या विकलांगता के मामले में बीमा कंपनी उसे 5 लाख रुपये तक का बीमा देगी.


इसके साथ ही दुर्घटना में घायल हुए लाभार्थी का अस्पताल में 2 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज करवाया जाएगा.


इस योजना का लाभ राज्य के 56 निजी अस्पतालों, एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में मिलेगा.


बता दें कि ये सुविधा लाभार्थी को कैशलेस चिकित्सा के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती हैं.


योजना के तहत एक केयर कार्ड प्रदान किया जाएगा.


योजना का लाभ किसान और कमज़ोर वर्ग के लोग ले सकते हैं.


 Maharashtra Kisan Durghatna Bima Yojana 2022 के दस्तावेज़


लाभार्थी की आयु 18 से 70 वर्ष तक होनी चाहिए.


लाभार्ती के परिवार की वार्षिक आय 75000 रूपये या इससे भी कम होनी चाहिए.


आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए.


आवेदक का आधार कार्ड


पहचान पत्र


आय प्रमाण पत्र


आयु प्रमाण पत्र


मोबाइल नंबर


मृत्यु प्रमाण पत्र


अगर लाभार्ती विकलांग हे तो उसका विकलांग सर्टिफिकेट


परिवार वितरण प्रमाण पत्र


लाभार्थी के बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी


पासपोर्ट साइज फोटो


 ऐसे करें महाराष्ट्र किसान दुर्घटना बीमा योजना के लिए आवेदन


सबसे पहले आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं. फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा.


इस होम पेज पर आपको Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद योजना के तहत क्लेम फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.।


फिर आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सावधानी से भरनी होगी.


इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के सभी दस्तावेजों को अटैच करके आपको अपने सम्बंधित विभाग में जाकर इसे जमा करना होगा.


Bullet Train Project Clearance: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को दी सभी तरह की मंजूरी, देवेंद्र फडणवीस ने पिछली सरकार पर लगाए ये आरोप


Maharashtra Rain: नागपुर में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से एक व्यक्ति की मौत, पालघर में पुल हुआ जलमग्न