Majhi Bhagyashree Kanya Yojana: जानिए महाराष्ट्र में क्या है माझी कन्या भाग्यश्री योजना? ऐसे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए
Maharashtra News: माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत माता पिता को एक बेटी के जन्म के बाद 1 वर्ष के भीतर नसबंदी करवानी होगी और दूसरी बेटी के जन्म के 6 महीने के भीतर नसबंदी करनी अनिवार्य है.
![Majhi Bhagyashree Kanya Yojana: जानिए महाराष्ट्र में क्या है माझी कन्या भाग्यश्री योजना? ऐसे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए Know what is Majhi Kanya Bhagyashree Yojana in Maharashtra You can get 50 thousand rupees like this Majhi Bhagyashree Kanya Yojana: जानिए महाराष्ट्र में क्या है माझी कन्या भाग्यश्री योजना? ऐसे मिल सकते हैं 50 हजार रुपए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/46ff36f2ff5eb5f43c00c9b8da709830_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Majhi Bhagyashree Kanya Yojana 2022: माझी कन्या भाग्यश्री योजना का शुभारम्भ महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल 2016 में किया था. योजना को लड़कियों के अनुपात में सुधार करने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. इस योजना के अंतर्गत राज्य के जो माता-पिता एक लड़की के जन्म होने के बाद 1 वर्ष के भीतर नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा 50,000 रूपये की धनराशि बैंक में बालिका के नाम पर जमा की जाती है. इस योजना के तहत अगर माता-पिता दूसरी बेटी के जन्म के बाद परिवार नियोजन अपनाया है तो नसबंदी कराने के बाद दोनों लड़कियों के नाम 25000-25000 रुपये बैंक में जमा होंगे.
दो बेटियों को ही लाभ मिलता है
इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के एक ही व्यक्ति की दो बेटियों को ही लाभ प्रदान किया जाता है. माझी कन्या भाग्यश्री योजना के तहत माता पिता को एक बेटी के जन्म के बाद 1 वर्ष के भीतर नसबंदी करवानी होगी और दूसरी बेटी के जन्म के 6 महीने के भीतर नसबंदी करनी अनिवार्य है. इस योजना के तहत पहले गरीबी रेखा से नीचे के परिवार (BPL) जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक थी, वो माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लिए पात्र थे. नए नियम के अनुसार इस योजना के तहत बालिका परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से बढ़ा कर 7.5 लाख रूपये कर दिया गया है. महाराष्ट्र के जिन परिवार की वार्षिक आय 7.5 लाख रूपये है वो भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
लड़की अविवाहित होनी जरुरी
योजना के अंतर्गत लड़की को ब्याज का पैसा नहीं मिलेगा. जब लड़की 18 साल की पूरी हो जाएगी तो वह लड़की पूरी राशी प्राप्त करने की हकदार होगीं. महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 का पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए लड़की कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए और अविवाहित होनी चाहिए. महाराष्ट्र में जो माता-पिता इस योजना के अंतर्गत पात्र बनाना चाहते है तो उन्हें आवेदन करना होगा. योजना के तहत लड़की या उसकी मां के नाम पर बैंक अकाउंट खोला जाता है. इस अकाउंट में ही राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बालिका के नाम पर पैसा बैंक अकाउंट में भेजा जाता है.
किसे मिलता है लाभ?
- इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को प्रदान किया जायेगा.
- माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 के तहत लाभार्थी लड़की और उसकी मां के नाम पर नेशनल बैंक में जॉइंट अकाउंट खोला जायेगा और दोनों को इसके तहत एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा और 5000 रूपये का ओवर ड्राफ्ट भी मिलेगा.
- योजना के अनुसार अगर एक लड़की के जन्म के बाद नसबंदी करवा लेते हैं, तो सरकार द्वारा 50,000 रुपए दिए जाएंगे.
- अगर 2 लड़कियों के जन्म के बाद नसबंदी करवा लेते हैं, तो सरकार द्वारा 25-25 हजार रुपए दोनों को दिए जाएंगे.
- माझी कन्या भाग्यश्री योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का उपयोग लड़की की शिक्षा के लिए किया जा सकता है.
- महाराष्ट्र के अधिक से अधिक परिवार इस योजना का लाभ उठा सके इस लिए सरकार द्वारा परिवार की
जरूरी दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदक महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- अगर किसी व्यक्ति की दो लड़कियां हैं तो वह माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 के तहत लाभ प्राप्त कर सकता है.
- अगर तीसरा बच्चा हो जाता है तो पहले से जन्मीं दोनों लड़कियों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.
- आवेदक का आधार कार्ड
- माता या लड़की का बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
आवेदन कैसे करें?
महाराष्ट्र के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें महाराष्ट्र शासन विभाग की Official Website पर जाकर माझी कन्या भाग्यश्री योजना की Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपकी आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी देनी होगी. जिसमें नाम, पता, माता-पिता का नाम, बालिका की जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके अपने नजदीकी महिला और बाल विकास के कार्यालय में जाकर जमा करवाना होगा.
IIT Bombay: इस महीने से आईआईटी बॉम्बे में होंगी केवल ऑफलाइन क्लासेस, जानिए – क्या है प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)