Maharashtra: रामदास अठावले का बड़ा बयान- 'अगर अजित पवार मेरी पार्टी में शामिल होते हैं तो...'
Ramdas Athawale News: अठावले कहा कि यदि अजित मेरी पार्टी में शामिल होते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र में हमें सीएम बनने का मौका मिलता है तो हम ये मौका अजित पवार को देंगे.
Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के प्रमुख रामदास अठावले ने गुरुवार को कहा कि अगर एनसीपी नेता अजित पवार उनकी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें खुशी होगी. आठवले ने यह भी कहा कि अगर उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है, तो वे पवार को यह मौका देंगे.
'मुझे नहीं लगता कि पवार बीजेपी में शामिल होंगे'
अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने के पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अठावले ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अजित पवार बीजेपी में शामिल होंगे. पिछले शुक्रवार को पवार द्वारा कुछ कार्यक्रमों को रद्द करने और उनसे फोन से संपर्क नहीं हो पाने के कारण राजनीतिक हलकों में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इस पर सफाई देते हुए अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र में लंबी यात्रा के बाद थकावट हो जाने के कारण उन्होंने पिछले शुक्रवार को अपने कार्यक्रम रद्द कर दिया थे.
2019 में बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं अजित पवार
दरअसल मीडिया में इन चर्चाओं को यू हीं हवा नहीं मिली, दरअसल साल 2019 में अजित पवार ऐसा कर चुके हैं. 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध के बीज अजित पवार ने बीजेपी को समर्थन देते हुए सरकार बना ली. 23 नवंबर को जहां देवेंद्र फडणवीस सीएम बने थे वहीं अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, हालांकि यह सरकार केवल 80 घंटे ही चल सकी थी.
'अजित पवार और फडणवीस दोनों अच्छे दोस्त'
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अठावले ने कहा कि अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे हैं और शरद पवार ने अजित पवार को पार्टी में कई विभाग व पद दिए हैं. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि पवार बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पवार की तबीयत उस दिन ठीक नहीं थी इसलिए उनका फोन नहीं मिल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस अच्छे दोस्त हैं और दोनों एक बार साथ मिलकर शपथ भी ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि यदि अजित मेरी पार्टी में शामिल होते हैं तो मुझे बहुत खुशी होगी. अठावले ने आगे कहा कि यदि महाराष्ट्र में हमें सीएम बनने का मौका मिलता है तो हम ये मौका अजित पवार को देंगे.
यह भी पढ़ें: