Maharashtra Crime News: बदलापुर की घटना के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 10 साल की बच्ची की लाश खेत में मिली. पीड़ित बच्ची कल दोपहर से लापता थी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है की आरोपियों ने पीड़ित बच्ची के गलत हरकत कर उनकी हत्या कर दी है. पुलिस पोस्ट मार्टम का इंतजार कर रही है.
कोल्हापुर के शिये गांव के रामनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संबंधित लड़की कल (21 अगस्त) दोपहर से लापता थी. यह चौंकाने वाली घटना कोल्हापुर के शिये गांव के रामनगर इलाके में सामने आई.
दो संदिग्ध हिरासत में
इस बीच कोल्हापुर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. खास बात यह है कि जब कोल्हापुर में महायुति का आज लड़की बहिन कार्यक्रम चल रहा था तो एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. तो क्या अब प्रदेश में लड़कियां सुरक्षित हैं या नहीं? ये सवाल एक बार फिर उठा है.
कानून-व्यवस्था का मुद्दा आ गया है एक बार फिर सामने
राज्य के बदलापुर के एक स्कूल में दो लड़कियों के साथ रेप किया गया. इसके बाद गुस्साए बदलापुरवासियों ने 12 घंटे तक रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और स्कूल पर पथराव भी किया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश के बाद पुलिस पर भी पथराव किया गया. बदलापुर की घटना के बाद जहां राज्य में गुस्से का माहौल है, वहीं कोल्हापुर में भी एक लड़की के साथ दरिंदगी और हत्या की घटना से राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें: 'RSS के विचारों के कारण बदलापुर स्कूल में पुलिस पर दबाव, CCTV फुटेज गायब', नाना पटोले का गंभीर आरोप