Kolhapur Clash Update: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दो समुदायों के बीच भयंकर झड़प और बवाल के मामले में FIR दर्ज की गई है. विशालगढ़ किला अतिक्रमण मुद्दे पर कोल्हापुर के एडिशनल एसपी निकेश ख़तमोड़े पाटिल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि अब तक इस मामले में 4 FIR दर्ज हुई है. वहीं, इस मामले में कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बवाल के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है.


कोल्हापुर के एडिशनल एसपी निकेश ख़तमोड़े पाटिल ने कहा, ''मामले की जांच जारी है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी दी गई है. कई सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र रखी जा रही है.''


क्या संभाजी राजे छत्रपति के खिलाफ दर्ज हुई FIR?


उन्होंने आगे कहा, ''सरकारी आदमी के काम में बाधा डालना, डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी, हाउस ट्रेस पास इन अपराधों के तहत अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज की गई है. संभाजी राजे छत्रपति के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है या नहीं? इस सवाल का जवाब देने से एडिशनल एसपी निकेश ख़तमोड़े पाटिल बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि विशालगढ़ किले पर स्थिति अभी नियंत्रण में है.''


संभाजी राजे छत्रपति ने क्या कहा?


संभाजी राजे छत्रपति ने कहा, ''कल विशालगढ़ किले पर जो हिंसा हुई, उसका मैं समर्थन नही करता हूं लेकिन मैं सभी से पूछना चाहता हूं कि ये हिंसा क्यों हुई? हिंसा करने की नौबत क्यों आई? मैंने पहले ही जिला प्रशासन को इस बात से अवगत कराया था कि अगर विशालगढ़ किले पर अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जाता गया तो स्थिति बिगड़ सकती है. फिर भी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम से मेरी मीटिंग नहीं हुई.


उन्होंने आगे कहा, ''विशालगढ़ किले पर जो कुछ भी हुआ इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है. मैं पुलिस स्टेशन में आया था ये पता करने के लिए की क्या इस मामले में मेरे ऊपर भी FIR दर्ज किया गया है कि नही. 2 घंटे पुलिस स्टेशन में बैठने के बाद भी मुझे मेरे सवाल का जवाब नहीं मिला. 


उन्होंने ये भी कहा, ''विशालगढ़ किले पर जो हिंसा हुई है, उसे लोग जातीय रंग दे रहे हैं. ऐसा कहना बिल्कुल गलत है. मैं विशालगढ़ किले पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ हूं. किसी जाति विशेष के खिलाफ नहीं हूं. विशालगढ़ किले पर पहला अतिक्रमण हिंदुओं की तरफ से किया गया है.''


ये भी पढ़ें:


Puja Khedkar Controversy: विशेषज्ञ समिति के गठन पर बोलीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर, 'जो भी फैसला होगा वह...'