Kolhapur: कोल्हापुर की घटना पर CM शिंदे की चेतावनी- 'जो कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे उन्हें...'
Kolhapur News: कोल्हापुर की घटना पर एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील की कि शांत बनाए रखने के लिए प्रशासन की मदद करें. उन्होंने कहा कि वो स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और दिशा-निर्देश दिए हैं.
![Kolhapur: कोल्हापुर की घटना पर CM शिंदे की चेतावनी- 'जो कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे उन्हें...' kolhapur news CM Eknath Shinde said Anyone taking law into their hands will not be spared Kolhapur: कोल्हापुर की घटना पर CM शिंदे की चेतावनी- 'जो कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेंगे उन्हें...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/e6bf8130e85e18f4a6c25cd4b176b2fc1685253651564584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolhapur Protest: कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील कि है कि वो शांति बनाएं रखें और कानून को अपने हाथ में न लें. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कथित तौर पर टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का विरोध कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बुधवार को बल प्रयोग किया जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया है.
जो कानून हाथ में लेंगे उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा- सीएम शिंदे
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेंगे उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. सीएम ने कहा कि वो स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. लोगों को शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में, पुलिस ने अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान कथित रूप से मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर ले जाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था.
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ताओें ने मैसुरु के 18वीं सदी के शासक की तस्वीर के साथ कथित तौर पर अपमानजनक संवाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया था जिन्हें पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हालांकि एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया.
कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने बताया, ‘‘कुछ संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और उनके कार्यकर्ता आज शिवाजी चौक पर जमा हुए थे. प्रदर्शन के बाद भीड़ लौट रही थी, तभी कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसकी वजह से पुलिस को उनके खिलाफ बल प्रयोग करना पड़ा.’’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने शांति व्यवस्था कायम रखने और प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की. कोल्हापुर के प्रभारी मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिन्होंने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
मुंबई में रेप की घटना पर क्या बोले सीएम शिंदे?
वहीं, मुंबई में एक हॉस्टल में युवती से रेप और हत्या के मामले में उन्होंन कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि अपराधी को दंडित किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)