Kolhapur Latest News: कोल्हापुर में रैली के बाद प्रशासन ने 31 घंटों के लिए संवेदनशील इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया है. व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह, गलत बातों और ऐसी ही खबरों के वायरल होने से रोकने के लिए प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कोल्हापुर में शिवराज अभिषेक दिवस के दिन सात युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में रखे जाने के बाद बुधवार दोपहर से राडा चल रहा है.
कई इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण
कोल्हापुर में बवाल के बाद शहर के कुछ हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. कुछ इलाकों में पथराव की घटनाएं भी हुईं. इसलिए प्रशासन ने बीती शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है.
क्या है मामला?
कोल्हापुर शहर के सात युवकों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीरें डालीं और यहीं से विवाद छिड़ गया. इसे लेकर हिंदुत्ववादी संगठन आक्रामक हो गए. कार्यकर्ता पहले छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एकत्र हुए, फिर वे मार्च निकालने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने मार्च पर रोक लगा दी. इससे कार्यकर्ता उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. अंतत: पुलिस को उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया गया. इस बीच, शिवाजी चौक और नगर निगम मुख्यालय क्षेत्र के बीच तनाव शांत हो गया है.
कैसी है स्थिति?
कोल्हापुर में शिवाजी चौक इलाके से सटे कोल्हापुर नगर निगम, गंजी गली, महाद्वार रोड, अकबर मोहल्ला और शिवाजी रोड के इलाकों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. लिहाजा स्थिति तनावपूर्ण थी. लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग और संयम बरतते हुए स्थिति पर काबू पा लिया. कल दोपहर 12.30 बजे तक पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया था. हालांकि इसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े क्योंकि जमीन पर बैठे युवक फिर से सड़कों पर आ गए थे.