Kolhapur Violence: शिव राजाभिषेक दिवस पर व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट किए जाने के बाद कोल्हापुर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. हिंदुत्ववादी संगठनों के हमले के बाद मुस्लिम संगठनों ने भी पर्चे निकाले और जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित से अनुरोध किया कि पुलिस समय रहते उपद्रवियों पर कार्रवाई करे. कोल्हापुर में मंगलवार को हुई घटना के बाद सात जून बंद का आह्वान किया था.


हिंदुत्ववादी संगठनों की मांग
हिंदुत्ववादी संगठनों ने मांग की है कि छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठा होने की ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. मुस्लिम समुदाय की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि कुछ युवाओं द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से कोल्हापुर की एकता टूट गई है. पत्रक में कहा गया है कि अगर पुलिस ऐसे सामाजिक कुरीतियों पर नकेल कसेगी और उन पर कड़ा नियंत्रण रखेगी तो ऐसी प्रवृतियां दोबारा नहीं उभरेंगी.  


भाईचारा बनाये रखने की अपील 
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोल्हापुर का मुस्लिम समुदाय छत्रपति शिवाजी महाराज और राजर्षि शाहू महाराज के आदर्शों पर चलता है. राजर्षि शाहू की नगरी शांति नगरी के नाम से प्रसिद्ध थी, वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता आपत्तिजनक पोस्ट करते थे, कोई भी उन सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन नहीं करता था. छत्रपति शिवाजी महाराज ने अन्यायपूर्ण और अत्याचारी शासन के विरुद्ध स्वराज्य की स्थापना की.


यह एक स्वशासन था जिसने बारह बलुतेदार और अथरापगढ़ जातियों को न्याय दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह घटना ऐसे छत्रपति शिव राय के शिव राज्याभिषेक के दिन हुई. हम कोल्हापुर के सभी निवासियों से यह सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं कि इस तरह की सामाजिक अशांति के कारण कोल्हापुर की शांति, सद्भाव और भाईचारा भंग न हो. 


कोल्हापुर में निषेधाज्ञा
इस बीच, हिंदुत्व संगठनों द्वारा कोल्हापुर में आपत्तिजनक स्थिति लागू करने पर आपत्ति जताने के बाद, कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई और दोनों धर्मों के बीच दरार पैदा हो गई. इस घटना के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है क्योंकि कोल्हापुर जिले में कोई अप्रत्याशित घटना होने पर कानून व्यवस्था की समस्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अपर जिलाधिकारी भगवान कांबले ने कोल्हापुर जिले में 19 जून तक प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. 


ये भी पढ़ें: Kolhapur News: कोल्हापुर में 19 जून तक निषेधाज्ञा लागू, पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक, इंटरनेट बंद