(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोल्हापुर में कारोबारी से वाहन चेकिंग के नाम पर 25 लाख की लूट, चुनाव निरीक्षण अधिकारी बनकर आए थे बदमाश
Kolhapur Robbery: महाराष्ट्र चुनाव के बीच कोल्हापुर में एक कारोबारी धोखाधड़ी का शिकार हो गया. फर्जी चुनाव अधिकारियों ने तलाशी के नाम कारोबारी का वाहन खुलवाया और लूटपाट कर ली.
Kolhapur Robbery News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में लूटपाट का अनोखा मामला सामने आया है. शातिर लुटेरे यहां चुनाव निरीक्षण अधिकारी बनकर आए थे और लाखों के कैश लूट कर चलते बने. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही है. यहां तक कि राजनीतिक दलों के नेताओं के वाहन भी चेक किए जा रहे हैं. इसी तलाशी अभियान की आड़ लेते हुए बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिए.
बदमाश गाड़ी चेकिंग के नाम पर पैसे लेकर गायब हो. कोल्हापुर में चुनाव आयोग की फर्जी जांच टीम ने एक व्यापारी के 25 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर तावड़े होटल फ्लाईओवर के पास हुई है. इस संबंध में कारोबारी सुभाष लक्ष्मण हरणे ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की पांच टीमें संदिग्धों की तलाश कर रही हैं जिनके वाहन का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
बदमाशों ने कानूनी प्रक्रिया में लगा दी सेंध
राज्य में आचार-संहिता लागू होने और चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है लेकिन शातिर बदमाश इस सरकारी प्रक्रिया में भी सेंध लगा देंगे इसकी भनक किसी को नहीं थी. अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सुभाष लक्ष्मण के साथ जिस नकली टीम ने लूटपाट की उसमें कितने लोग शामिल थे.
महाराष्ट्र में अब तक कई करोड़ हो चुके हैं बरामद
उधर, महाराष्ट्र में वाहनों की जांच लगातार जारी है. इस दौरान चुनाव अधिकारियों को कैश भी बरामद हुए हैं. पिछले दिनों पुलिस ने तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद किया था. पालघर में पुलिस ने शक के आधार पर एक वाहन को रुकवाया. उसकी जब तलाशी ली गई तो उससे 3.70 करोड़ रुपये बरामद हुए थे. इसी तरह मुंबई में भी एकसाथ दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें- किसने गिराई MVA सरकार? 'अजित पवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा', संजय सिंह का बड़ा दावा