Kolhapur Barat On Water Tanker: महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में पानी की अनियमित आपूर्ति की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक नवविवाहित जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकालने का फैसला किया और साथ ही संकल्प लिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे. विशाल कोलेकर (32) की गुरुवार को शादी हुई थी और इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए पानी के टैंकर पर बारात निकाली.


इसलिए दूल्हे ने उठाया ये कदम


एक निजी कंपनी में काम करने वाले विशाल कोलेकर ने कहा, ‘‘हमारे यहां प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह है जिसके माध्यम से हम मंगलवार पेठ के कुछ क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं. लेकिन, हमारी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है.’’ विशाल के मुताबिक, चूंकि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अनिश्चित है इसलिए लोगों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है.


Mumbai News: बीजेपी नेता को रिश्तेदार ने बनाया हनीट्रैप का शिकार, पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया मामला


टैंकर पर लगे बैनर में लगी थी ये बात


विशाल कोलेकर और उनकी पत्नी अपर्णा ने बारात के लिए कार की जगह पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया. टैंकर पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर लिखा हुआ था कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे.


Mumbai News: अवैध फोन टैपिंग मामले में CBI ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ दर्ज की एफआईआर