Maharashtra Kolhapur Violence: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में विशालगढ़ किले को लेकर 14 जुलाई दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इसके बाद मंगलवार को कोल्हापुर से कांग्रेस सांसद शाहू महाराज (Shahu Maharaj) ने विशालगढ़ किले () के आस-पास बसे गांव का दौरा किया. इस दौरान दंगा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद को एक बच्ची बारिश में भीगने की वजह से कांपती दिखाई दी. ऐसे में उन्होंने अपनी जैकेट निकालकर बच्ची को पहना दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कोल्हापुर के ऐतहासिक विशालगढ़ किले (Vishalgarh Fort) को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सारा बवाल हो रहा है. मस्जिद (Mosque) में तोड़फोड़ की गई थी. मस्जिद के ऊपर एक भगवा झंडा भी फहरा दिया गया था. घटना की विपक्षी दल निंदा कर रहे हैं. वहीं हिंसा के बाद सांसद शाहू महाराज विशालगढ़ किले के आसपास बसे गांव का दौरान करने भी पहुंचे.



इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस सांसद को विशालगढ़ किले के विवादित क्षेत्र में नहीं जाने दिया. शाहू महाराज ने इस दौरान तोड़फोड़ की गई मस्जिद का भी निरीक्षण किया. वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की. लोगों ने अपनी शिकायतें उनके सामने रखी.


एबीपी माझा की रिपोर्ट के अनुसार, शाहू महाराज के बेटे संभाजी राजे ने कुछ दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया हुआ है. संभाजी राजे जब विशालगढ़ इलाके में गए तो वहां के लोग हिंसक हो गए और विशालगढ़ के इलाके में तोड़फोड़ करने लगे.


इसी घटना के बाद शाहू महाराज पीड़ितों को मुआवजों देने के लिए इलाके के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद ने सरकार से पीड़ितों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की. वहीं घटना को प्रशासन और पुलिस की विफलता भी बताया.


यह भी पढ़ें : 48 वोटों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले रवींद्र वायकर का क्या होगा? उद्धव गुट पहुंचा हाई कोर्ट