Kolhapur Violence News: कोल्हापुर शहर में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिनमें से एक हिंदुत्व संगठनों से जुड़ा है. शहर में औरंगजेब की तस्वीर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. एक हिंदुत्व समूह के सदस्यों ने बुधवार को कथित अपमान के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए सड़कों पर उतरे और सड़कों पर बड़ी भीड़ ने आंदोलन को तेज कर दिया, जिससे झड़पें हुईं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया.


कैसे बढ़ा सांप्रदायिक तनाव?
सोशल मीडिया पर औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली विवादास्पद पोस्ट ने मंगलवार, 6 जून को कोल्हापुर में सांप्रदायिक तनाव को जन्म दिया. इसके बाद दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं. इसके बाद, हिंदुत्व संगठनों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था और प्रदर्शनकारी शहर के छत्रपति शिवाजी चौक और महापालिका चौक के आसपास जमा हो गए थे. विरोध न केवल सड़कों तक ही सीमित रहा बल्कि पथराव की घटनाएं भी देखी गईं. उन्होंने पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया. नतीजतन, आंदोलन बड़े पैमाने पर बढ़ गया. हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को फिर से काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करना पड़ा.


कोल्हापुर में झड़प और बढ़ते तनाव
कोल्हापुर में कई युवाओं ने आपत्तिजनक स्टेटस अपलोड किया और औरंगजेब की जमकर तारीफ की. शहर के दूसरे चौक, टाउन हॉल और लक्ष्मीपुरी इलाके में पथराव की घटनाओं को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. बढ़ती घटनाओं के कारण और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, पुलिस ने घटना स्थल पर बड़ी संख्या में बल तैनात किया. हालांकि, बढ़े हुए हालात के कारण पुलिस को व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.


औरंगजेब के महिमामंडन पर डिप्टी सीएम
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कोल्हापुर में जारी झड़पों पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "हम उठाई गई चिंताओं को समझते हैं. की गई गलतियों को सुधारा जाएगा. औरंगजेब, टीपू सुल्तान, या विभिन्न जिलों में किसी भी अन्य ऐतिहासिक शख्सियत का अचानक महिमामंडन हमें स्वीकार्य नहीं है. यह हमारे लिए स्पष्ट है. प्रयास किए गए हैं." विरोध से विवाद पैदा करने के लिए. हम जांच करेंगे कि औरंगजेब का महिमामंडन कैसे हुआ है."


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. मैं जनता से भी शांति और शांति की अपील करता हूं. पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."


ये भी पढ़ें: Kolhapur Violence: कोल्हापुर में हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प, जानें- पूरा मामला