Viral Video: जब कोरियाई शख्स ने शादी में गाया बॉलीवुड सोंग, देखते रह गए लोग, अब वीडियो हुआ वायरल
Korean Man Sings Kabira Song: कोरिया से आये शख्स ने शादी में बॉलीवुड हिंदी गाना गाकर सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो गया है और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं.
![Viral Video: जब कोरियाई शख्स ने शादी में गाया बॉलीवुड सोंग, देखते रह गए लोग, अब वीडियो हुआ वायरल Korean man sings Kabira at Maharashtra wedding Identified as Kim Jaehyeon video viral Viral Video: जब कोरियाई शख्स ने शादी में गाया बॉलीवुड सोंग, देखते रह गए लोग, अब वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/4c1c17054ce8ee9078d6e8b8f67e02ab1676345733285359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Korean Man Sings Bollywood Song: जैसे भारतीय कोरियाई नाटकों और उनकी संगीत रचनाओं से प्यार करते हैं, वैसे ही वहां के लोगों के साथ-साथ दुनिया भर के लोग भी भारतीय संगीत से प्यार करते हैं. एक कोरियाई व्यक्ति का बॉलीवुड बीट "कबीरा" परफॉर्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. किम जेहयोन के रूप में पहचाने जाने वाले, उन्होंने एक देसी महाराष्ट्रीयन शादी में गाने का ट्रैक गाया था.
आवाज और ड्रेसिंग स्टाइल से बनाया दीवाना
वीडियो में देखा जा सकता है कि किम न सिर्फ शादी में आए मेहमानों को अपनी आवाज से बल्कि अपने ट्रेडिशनल ड्रेसिंग स्टाइल से भी इंप्रेस कर रहे हैं. उन्होंने अपने दोस्त की शादी में एक सफेद कुर्ता-सलवार और एक जैकेट पहना है. देखिए ये है वो वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे हजारों लाइक्स मिले हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार शेयर किए जाने वाले वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सराहना करें और प्यार फैलाएं."
लोगों से की ये गुजारिश
इंस्टाग्राम पर एक यूजर (piyuchino) ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में इन्होने लिखा, मेरी बहन के संगीत का सबसे दिलचस्प और प्यारा परफॉर्मेंस. उन्होंने वास्तव में इस गाने को तीन मिनट तक गाया था लेकिन लेकिन एक रील के लिए इस वीडियो को काटकर अपलोड किया गया है. उन्होंने लोगों से ये भी गुजारिश कि की कृपया किसी भी तरह से उनके उच्चारण का मजाक नहीं बनायें. जेहयोन हिंदी या कोई भी भारतीय भाषा नहीं बोलते हैं, लेकिन बॉलीवुड संगीत से प्यार करते हैं और अपनी तरफ से दूल्हा और दुल्हन को बधाई देना चाहते हैं. कृपया इसकी प्रशंसा करें और प्यार फैलाएं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)