Maharashtra: अजित पवार समेत इन नेताओं ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि, जानें किसने क्या कहा?
Koregaon: हर वर्ष लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं। अजित पवार और प्रकाश आंबेडकर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Koregaon Bhima War Memorial: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, प्रकाश आंबेडकर और अन्य नेताओं ने सोमवार को कोरेगांव भीमा युद्ध की 206वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘जय स्तंभ’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हर वर्ष लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की वर्षगाठ के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘जय स्तंभ’ पर एकत्र होते हैं. यह युद्ध एक जनवरी 1818 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मराठा संघ के पेशवा गुट के बीच लड़ा गया था.
क्या कुछ बोले अजित पवार?
पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने हाल में सम्पन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का हवाला देते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.
कोरेगाव भीमा येथे १ जानेवारी १८१८ मध्ये झालेल्या ऐतिहासिक लढाईत वीरमरण पत्करणाऱ्या आणि अतुलनीय शौर्य गाजवून विजय मिळवणाऱ्या शहीद शूरवीरांना विनम्र अभिवादन करतो. pic.twitter.com/qg0ZXM3sLJ
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) January 1, 2024
प्रकाश आंबेडकर ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
‘वंचित बहुजन आघाडी’ के नेता प्रकाश आंबेडकर और शिरुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद अमोल कोल्हे ने भी विजय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें स्मारक पर 10 लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.
We are not foxes but lions! Never forget this, my people.
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) January 1, 2024
“They” have turned a blind eye to our strength but we all know what wonders we can do.
Glory will be ours.
Jai Bhim! pic.twitter.com/P24bu6AoYD
डिप्टी सीएम ने दिए सवालों के जवाब
एक जनवरी 2018 को कोरेगांव भीमा युद्ध की 200वीं वर्षगांठ पर हिंसा भड़क गयी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे. जब उपमुख्यमंत्री पवार से पनडुब्बी परियोजनाओं के महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित होने की खबरों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस प्रकार की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

