Kota News: कोटा संभाग के बूंदी जिले में बदमाशों ने घर में घुसकर पिता पुत्र पर लाठी सरियों से हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया. बूंदी जिले के दहीखेड़ा थाना क्षेत्र में में एक युवक फोन पर बात करता हुआ जा रहा था. रास्ते में कुछ लोग शराब पी रहे थे.  शराब पी रहे लोगों ने युवक से कहा गाली किसे दे रहा है. युवक ने कहा फोन पर बात कर रहा हूं. शराबियों ने कहा ये जंगल नहीं है हमारा घर है. गाली कैसे दे रहा है और मारपीट कर दी. उसके बाद वह सभी घर भी पहुंच गए और घर के अंदर घुसकर सभी के साथ मारपीट की. जिसके बाद बुजुर्ग रामरतन (55) की मौत हो गई, पुत्र घायल हो गए. 


मोबाइल पर बात करने से मना करना पडा भारी 
बूंदी जिले के दहीखेड़ा थाना क्षेत्र में शराब का नशा करना और फोन पर बात करना एक दूसरे को नगवार गुजरा, जिसके चलते एक बुजुर्ग राम रतन को मौत के घाट उतार दिया गया. बदमाशों ने घर में घुसकर राम रतन को इतना मारा की उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे घायल हो गए. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक राम रतन का बेटा श्याम मीणा लबान स्टेशन पर मोबाइल पर बात करते हुए गाली गलौज कर रहा था जो शराब पी रहे लोगों को ठीक नहीं लगा और कहासुनी हो गई. 


बेटे को मार रहे थे तो पिता आया था बचाने 
दही खेड़ा थाना पुलिस के अनुसार मृतक रामरतन पुत्र मांझी मीणा गांव डपटा थाना देई खेड़ा जिला बूंदी के रहने वाले थे. 23 मई को रामरतन को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मामले के अनुसार उसका बेटा श्याम मीणा 23 मई को लबान स्टेशन पर मोबाइल पर बात करता हुआ आ रहा था और इस दौरान आकाश हरिजन के मकान के पास होकर निकल रहा था. आकाश अपने साथियों के साथ शराब पार्टी कर रहा था. श्याम मीणा मोबाइल पर बात करता हुआ वहां से गुजर रहा था तभी वह फोन पर किसी से गाली गलौज कर रहा था.


घर में घुस के किया मारपीट
आकाश हरिजन व अन्य लोगों ने कहा कि गाली किसे दे रहा है. इसपरल उसने कहा कि मोबाइल पर बात कर रहा हू. शराब पार्टी कर रहे लोगों ने कहा ये जंगल नहीं है हमारा घर है. यहां गाली मत बक, इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और श्याम मीणा के साथ आकाश हरिजन व अन्य लोगों ने मारपीट कर दी. श्याम वहां से घर आ गया. उसके पीछे पीछे आकाश हरिजन व अन्य लोग भी आ गए और आते ही घर में लोहे के सरिए और पंच, लाठी से हमला कर दिया. बदमाशों ने श्याम मीणा व उसके भाई लक्ष्मण को घसीटते हुए घर के बाहर लाएं. मारपीट की हंगामे की आवाज सुनकर पिता रामरतन बचाने आया तो उन पर भी ताबड़तोड़ वार किए. जिससे राम रतन गंभीर घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसने आज दम तोड़ दिया.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान सरकार इस साल 40 हजार बुजुर्गों को कराएगी तीर्थ यात्रा, अयोध्या समेत इन 13 तीर्थ स्थल के होंगे दर्शन