राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अकेले महाराष्ट्र का चुनाव लड़ रही है. किसी दल से गठबंधन नहीं किया है. इस बीच कोथरूड सीट से पार्टी के उम्मीदवार किशोर शिंदे ने आरएसएस और देवेंद्र फडणवीस का जिक्र कर बड़ा बयान दे दिया है.
किशोर शिंदे ने कहा, "बीजेपी ने वोट के कारण दो पार्टियों को फोड़ दिया है. देवेंद्र फडणवीस ने खुद ही बोला है कि मैं फोड़कर आया हूं. ये आरएसएस को पसंद नहीं आया है. इसलिए इस चुनाव में कुछ अलग फरफॉर्मेंस होना वाला है."
क्या एमएनएस महाराष्ट्र में विकल्प देने के लिए तैयार है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "महायुति और महाविकास अघाड़ी अलग-अलग लड़ रहे हैं. एक ही पार्टी है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जिसने आज तक किसी पार्टी से अलयांस नहीं किया है. हमलोग हमेशा अकेले चल रहे हैं. आज भी अकेले जा रहे हैं. महाराष्ट्र के डेवलपमेंट की बात को हम लोग सामने रख रहे हैं."
आपके सामने चुनौती क्या होगी, इस सवाल पर किशोर शिंदे ने कहा, "मेरे सामने बीजेपी को जो कैंडिडेट हैं वो (चंद्रकांत पाटिल) बहुत बड़े हैं. बीजेपी के दूसरे शीर्ष नेता हैं. महाराष्ट्र बीजेपी के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. इतना होने के बाद भी उनको कोल्हापुर छोड़कर यहां आना पड़ा. उनको सेफ एरिया चाहिए था इसलिए कोथरूड में आ गए. जो खुद सेफ जोन खोजकर चुनाव लड़ रहा हो उनके सामने क्या है. हम लोग तो यहां पर भूमिपुत्र हैं. यहां पर मेरे पिता और मेरे दादाजी का जन्म हुआ. हमारी यहां पर खेतीबाड़ी थी. चंद्रकांत पाटिल की खेतीबाड़ी कहां पर है, उनका तो कोल्हापुर में है न. अभी वो आएं हैं, वापस कोल्हापुर जाएंगे."
अपने भाई राज ठाकरे के 5 साल पुराने फैसले का सम्मान करेंगे उद्धव ठाकरे? तेज हुई चर्चा